सेंसेक्स में 435 अंक ऊपर, निफ्टी 8450 के आसपास

Edited By Updated: 31 Mar, 2020 09:41 AM

market up 435 points nifty around 8450

अमेरिकी बाजारों से संकेत अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली। कल Dow करीब 700 अंक चढ़ा था। S&P 500 और Nasdaq में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था।

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी बाजारों से संकेत अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली। कल Dow करीब 700 अंक चढ़ा था। S&P 500 और Nasdaq में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। एशिया में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY में करीब 100 अंक का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, निक्केई 150 अंकों की बढ़त के साथ 19,235 के आसपास दिख रहा है।

उधर कोरोना के चलते डिमांड घटने से क्रू़ड की कीमतें 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। ब्रेंट 9 फीसदी फिसलकर 23 डॉलर के नीचे आ गया है। तेल उत्पादक देशों का  PRODUCTION CUT AGREEMENT 1 अप्रैल को खत्म होगा।

इस बीच दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1250 के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना से 32 लोगों की  मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अभी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के मामले नहीं मिले हैं। दुनिया में कोरोना संकट की बात करें तो अबतक दुनियाभर में 7.82 लाख  लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दुनिया में अब तक कोरोना से 37582 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका में अब तक 161,807 मामले सामने आए हैं जबकि  2,950 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 800 अंकों तेजी पर और निफ्टी में 200 अंकों की तेजी पर कारोबार शुरु हुआ है। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। मेटल और लॉजिस्टिक्स शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

दिग्गजों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है। बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 2.81 फीसदी की मजबूती के साथ 19,310 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2,5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.45 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3.4 फीसदी की बढ़त दिख रही है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 435 अंक यानि 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 28,875 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 165 अंक यानि करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 8445 के आसपास कारोबार कर रहा है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!