Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Nov, 2025 03:33 PM

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (12 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 595 अंकों की छलांग लगाकर 84,466 के पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 180 अंकों की तेजी के साथ 25,875 के स्तर पर बंद हुआ।
बिजनेस डेस्कः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (12 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 595 अंकों की छलांग लगाकर 84,466 के पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 180 अंकों की तेजी के साथ 25,875 के स्तर पर बंद हुआ।
तेजी के मुख्य कारण....
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान के बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया है। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और भारत एक बड़े ट्रेड एग्रीमेंट के बेहद करीब हैं। इस उम्मीद से दोनों देशों के आर्थिक संबंध और निवेश माहौल को मजबूती मिली है।
अमेरिकी शटडाउन खत्म होने की संभावना
अमेरिकी सीनेट द्वारा संघीय फंडिंग बहाल करने वाला बिल पास किए जाने से सरकार के लंबे शटडाउन के खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। इससे आर्थिक डेटा और फेडरल रिजर्व की भविष्य की नीति पर स्पष्टता आने की संभावना है।
फेड की दर कटौती की उम्मीद
दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की संभावना जताई जा रही है। महंगाई में गिरावट और बेरोजगारी में हल्की बढ़ोतरी ने इस उम्मीद को और मजबूत किया है।