Jio IPO को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 02:49 PM

mukesh ambani s big announcement regarding jio ipo

भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आज एजीएम हो रही है। इसमें कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। यही वजह है कि रिसायंस के 44 लाख निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हैं।

बिजनेस डेस्कः भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आज एजीएम हो रही है। इसमें कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। यही वजह है कि रिसायंस के 44 लाख निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हैं। 

IPO को लेकर मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम साल 2026 की पहली छमाही में शेयर बाजार में उतरेगी। इसका ऐलान आरआईएल की 48वीं वार्षिक बैठक में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी किया। आरआईएल चेयरमैन ने कहा कि इस IPO से स्टॉक होल्डर्स के लिए ग्लोबल स्तर पर वैल्यू बढ़ेगी।

जियो ने हासिल किया बड़ा मुकाम

मुकेश अंबानी कहा कि रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है। शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं। जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना।’
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!