टोयोटा की सेल में रिकॉर्ड उछाल, जानें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई का क्या रहा हाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Feb, 2024 01:01 PM

record jump in toyota sales know what was the condition of

नए साल की शुरुआत से वाहनों की बिक्री टॉप गियर में बनी हुई है। अधिकांश ऑटो कंपनियों ने एक साल पहले की तुलना में पिछले महीने अधिक बिक्री की है। मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा, टाटा मोटर्स, हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और होंडा...

बिजनेस डेस्कः नए साल की शुरुआत से वाहनों की बिक्री टॉप गियर में बनी हुई है। अधिकांश ऑटो कंपनियों ने एक साल पहले की तुलना में पिछले महीने अधिक बिक्री की है। मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा, टाटा मोटर्स, हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री जनवरी, 2024 में साल भर पहले की तुलना में बंपर बढ़ी है। मारुति सुजुकी बीते महीने अपना रिकॉर्ड बिक्री आंकड़ा हासिल करने में सफल रही। कंपनी की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,72,535 इकाई थी। यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री थी। मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,70,214 वाहन हो गई, जो एक साल पहले के समान महीने में 1,51,367 इकाई थी। 

यह भी पढ़ेंः 'आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है', Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दिलाया भरोसा

टोयोटा वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड 92% की उछाल

जनवरी में सालाना आधार पर टोयोटा किर्लोस्कर के वाहनों की बिक्री में 92 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी ने 24,609 गाड़ियां बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में टोयोटा की 12,835 गाड़ियां बिकीं थीं। कंपनी ने अभी तक की सर्वाधिक मंथली रिटेल सेल दर्ज की। इस दौरान घरेलू बाजार में टोयोटा ने 23,197 गाड़ियां बेचीं। कंपनी ने अर्बन क्रूजर हायरइडर की 1,412 यूनिट का निर्यात भी किया।

यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 1193 अंक उछला, निफ्टी 22000 के पार

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की ओर से एक बयान में कहा गया कि कंपनी की MPV और SUV कारें- इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायरडर, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के प्रमुख योगदान के साथ हमारी सबसे बड़ी ताकत बनी हुई हैं। कंपनी ने कहा कि कैमरी हाइब्रिड, ग्लैंजा, हाइलक्स, वेलफायर और द रूमियम ने भी कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है।

टाटा मोटर्स की गाड़ियों की जबरदस्त मांग 

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 84,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री की जबकि जनवरी, 2023 में यह आंकड़ा 79,681 इकाइयों का था। इसकी कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई हो गई। हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री जनवरी में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 67,615 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 62,276 इकाइयों की बिक्री की थी। पिछले महीने हुंदै की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 57,115 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 50,106 इकाई थी। 

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों के लिए चीनी सब्सिडी योजना 2 साल के लिए बढ़ाई

महिंद्रा की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल

प्रमुख एसयूवी विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री जनवरी में साल भर पहले की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 73,944 इकाई हो गई। वहीं यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल जनवरी के 32,915 वाहनों से 31 प्रतिशत बढ़कर 43,068 इकाई हो गई। 

टू-व्हीलर भी किसी से पीछे नहीं 

इस बीच, दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री जनवरी में 41.50 प्रतिशत बढ़कर 4,19,395 इकाई हो गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,82,512 इकाई रही। दिग्गज मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की बिक्री जनवरी में दो प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 76,187 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 74,746 वाहन बेचे थे। वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड की कुल बिक्री सात प्रतिशत घटकर 15,939 इकाई रह गई जबकि पिछले साल के समान महीने में इसने 17,200 वाहन बेचे थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!