रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, AC कोच के गंदे कंबलों से मिलेगी राहत

Edited By Updated: 28 Jun, 2018 12:37 PM

relief from dirty blankets of ac coach

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे अहम कदम उठाने जा रहा है। ट्रेन के एसी कोचों में अब यात्रियों को गंदे कंबल मुहैया नहीं होंगे। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि ट्रेनों के एसी कोचों में ऊनी कंबलों की...

बिजनेस डेस्कः ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे अहम कदम उठाने जा रहा है। ट्रेन के एसी कोचों में अब यात्रियों को गंदे कंबल मुहैया नहीं होंगे। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि ट्रेनों के एसी कोचों में ऊनी कंबलों की जगह अच्छी गुणवत्ता वाले नायलॉन के कंबल मिलेंगे।

PunjabKesari

महीने में 2 बार धुलेंगे कंबल
एसी कोच के लिए उपलब्‍ध कराए जाने वाले कंबलों को अब महीने में एक बार की जगह दो बार धोया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसी डिब्बों में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल साफ सुथरे तथा ग्रीस, साबुन या किसी अन्य चीज से मुक्त होने चाहिए ताकि वे कड़क रह सकें। नए कंबल ऊन और नाइलॉन मटीरियल से बने होंगे।

PunjabKesari

नए कंबलों की कीमत होगी ज्यादा
एसी कोच में अभी जो कंबल मिलते हैं उनकी कीमत करीब 400 रुपए है। जल्द ही नए कंबल की कीमत तय होगी। इनकी कीमतें मौजूदा कंबलों की कीमत से दोगुनी होगी। रेलवे ने ह कदम गंदे कंबल मिलने की बढ़ती शिकायतों के बाद उठाया है। बता दें कि रेलवे को देश भर में अपने एसी यात्रियों के लिए रोजाना 3.90 लाख कंबलों की जरूरत होती है। एसी फर्स्‍ट पैसेंजरों द्वारा हर एक इस्‍तेमाल के बाद कंबल का कवर बदला जाता है, लेकिन यह सुविधा AC-II व III क्‍लास के यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

PunjabKesari

कैग ने लगाई थी फटकार 
कैग की एक रिपोर्ट में रेलवे के कंबलों पर सवाल उठाया गया था। इसमें कहा गया था कि रेलवे के कंबल बहुत गंदे होते हैं जो 6 महीने तक नहीं धोए जाते। रेलवे बेडरोल की धुलाई की क्षमता बढ़ाने के लिए कई स्टेशनों पर लॉन्ड्री की सुविधा में बढ़ोतरी कर रहा है। अभी रेलवे के पास 50 मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री हैं। रेलवे की जल्द ही 10 और लॉन्ड्री खोलने की योजना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!