इस शेयर की बाजार में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 01:22 PM

stock made a strong entry in market investors made huge profits

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 67% प्रीमियम के साथ ₹117 और एनएसई पर 60% प्रीमियम के साथ ₹115 पर लिस्ट हुए। यह कीमत आईपीओ प्राइस ₹70 प्रति शेयर की तुलना में काफी अधिक है। थोड़ी ही देर में...

बिजनेस डेस्कः हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 67% प्रीमियम के साथ ₹117 और एनएसई पर 60% प्रीमियम के साथ ₹115 पर लिस्ट हुए। यह कीमत आईपीओ प्राइस ₹70 प्रति शेयर की तुलना में काफी अधिक है। थोड़ी ही देर में शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट में पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का नाम साल 2025 की बेस्ट लिस्टिंग वाली कंपनियों की सूची में पहुंच गया।

ग्रे मार्केट में पहले अनुमान था कि शेयर लगभग ₹24 प्रीमियम के साथ 33% बढ़त पर लिस्ट होंगे लेकिन असल लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया।

आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का ₹130 करोड़ का आईपीओ निवेशकों में बेहद लोकप्रिय रहा। यह 316.64 गुना सब्सक्राइब हुआ 

  • रिटेल निवेशक: 164.48 गुना
  • एनआईआई: 473.10 गुना
  • क्यूआईबी: 432.71 गुना

फंड का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल और टोल कलेक्शन के साथ-साथ रियल एस्टेट और ईपीसी प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एएनपीआर (Automatic Number Plate Recognition) तकनीक से टोल कलेक्शन इसका खास इनोवेशन है।

कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन

  • कारोबार 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में फैला
  • 24 टोल कलेक्शन प्रोजेक्ट्स पूरे, 7 जारी
  • 63 ईपीसी प्रोजेक्ट्स पूरे, 20 पर काम जारी
  • FY2025 में आय ₹504.48 करोड़ (पिछले साल ₹576.58 करोड़)
  • मुनाफा 5% बढ़कर ₹22.40 करोड़
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!