UBS की ‘Buy’ कॉल से Meesho में तूफानी तेजी, 7 दिनों में निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 10:42 AM

ubs s  buy  rating triggers a surge in meesho shares

हाल में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज UBS की ‘Buy’ कॉल के बाद शेयर सत्र के दौरान करीब 20% चढ़कर रिकॉर्ड ₹233 के स्तर तक पहुंच गया। इसके साथ ही मीशो का शेयर अपने IPO...

नई दिल्ली: हाल में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज UBS की ‘Buy’ कॉल के बाद शेयर सत्र के दौरान करीब 20% चढ़कर रिकॉर्ड ₹233 के स्तर तक पहुंच गया। इसके साथ ही मीशो का शेयर अपने IPO प्राइस ₹111 से महज 7 कारोबारी सत्रों में 110% तक उछल चुका है, जिससे यह 2025 का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बड़ा IPO बन गया है।

तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार निकल गया। मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में एंट्री की थी और लिस्टिंग के दिन ही यह इश्यू प्राइस से 46% प्रीमियम पर ₹162 पर खुला था। पहले दिन इसका क्लोजिंग प्राइस करीब ₹170 रहा। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹97,600 करोड़ (करीब 11 अरब डॉलर) है, जबकि IPO के समय प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर इसका वैल्यूएशन करीब ₹50,100 करोड़ था यानी लिस्टिंग के बाद निवेशकों की वैल्यू में करीब ₹47,000 करोड़ का इजाफा हुआ है।

UBS का अनुमान और वजहें

UBS ने मीशो पर पहले ही ₹220 के टारगेट प्राइस के साथ ‘Buy’ रेटिंग दी थी, हालांकि शेयर अब इस स्तर को भी पार कर चुका है। ब्रोकरेज का कहना है कि मीशो का एसेट-लाइट और निगेटिव वर्किंग कैपिटल बिजनेस मॉडल इसे लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो जनरेट करने में मदद करता है, जो इसे कई अन्य इंटरनेट-आधारित कंपनियों से अलग बनाता है। UBS को उम्मीद है किFY25–30E के बीच नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) में करीब 30% की कंपाउंडिंग ग्रोथ देखने को मिलेगी, जिसका कारण ट्रांजैक्टिंग यूजर्स की तेज़ बढ़त और ऑर्डर फ्रीक्वेंसी में इजाफा है। साथ ही, स्केल बढ़ने से कंट्रीब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन में भी सुधार हो रहा है।

फ्री-फ्लोट और उतार-चढ़ाव का जोखिम

विश्लेषकों के मुताबिक, बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी के चलते फिलहाल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध फ्री-फ्लोट सीमित है। ऐसे में मांग या सप्लाई में मामूली बदलाव भी शेयर में तेज़ उतार-चढ़ाव ला सकता है। कंपनी के लॉक-इन शेयरों का पहला सेट अगले साल 6 जनवरी को खुलेगा।

अन्य बड़े IPO से बेहतर प्रदर्शन

2025 में ₹5,000 करोड़ से ज्यादा जुटाने वाली कंपनियों में मीशो का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। इसके बाद ग्रोव अपने इश्यू प्राइस से करीब 43% ऊपर, LG Electronics India लगभग 36% ऊपर, जबकि Hexaware Technologies करीब 8% की बढ़त पर है। वहीं HDB Financial Services, Lenskart Solutions और Tata Capital जैसे बड़े नाम अपेक्षाकृत सीमित बढ़त दिखा पाए हैं।

क्यों बढ़ रही है मीशो?

मीशो का मजबूत प्रदर्शन भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में बढ़ते वैल्यू को दर्शाता है। कंपनी कम एवरेज ऑर्डर वैल्यू, हाई यूजर पार्टिसिपेशन और कड़े कॉस्ट कंट्रोल पर फोकस कर रही है। UBS के मुताबिक, बेहतर लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी का फायदा सेलर्स और कस्टमर्स दोनों को मिलेगा, जिससे इकोसिस्टम का विस्तार होगा और सेल्स वॉल्यूम में और तेजी आ सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!