Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Oct, 2025 03:17 PM

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीआईसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 19.8 प्रतिशत बढ़कर 148.16 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। टीआईसीएल को वित्त वर्ष...
नई दिल्लीः टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीआईसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 19.8 प्रतिशत बढ़कर 148.16 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। टीआईसीएल को वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 123.69 का शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 153.98 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 142.48 करोड़ रुपए थी।
टीआईसीएल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी लाभांश आय 116.44 करोड़ रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 102.14 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका कुल व्यय मामूली रूप से बढ़कर 11.40 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9.43 करोड़ रुपए था।