3 बड़े कारण....ये 10 स्टॉक सबसे ज्यादा टूटे, ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 03:43 PM

these 10 stocks fell the most here are the top gainers and losers

भारतीय शेयर बाजार लगातार दबाव में है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 380 अंक से ज्यादा फिसलकर 81,715 पर और एनएसई निफ्टी करीब 112 अंक टूटकर 25,056 के स्तर पर बंग हुआ।

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार लगातार दबाव में है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 380 अंक से ज्यादा फिसलकर 81,715 पर और एनएसई निफ्टी करीब 112 अंक टूटकर 25,056 के स्तर पर बंग हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

तेजी वाले शेयर: Trent, SBI, Asian Paints, Maruti Suzuki, ONGC
गिरने वाले शेयर: Hero MotoCorp, Titan, Tech Mahindra, Tata Motors, ICICI Bank
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स

लार्जकैप: Tech Mahindra (-1.71%), Tata Motors (-1.70%), Bharti Airtel (-1%)
मिडकैप: KEI (-2.50%), Ashok Leyland (-2.30%), Mphasis (-2%)
स्मॉलकैप: IIL (-7.86%), Bajaj Consumers (-4.20%), Onward Tech (-3.60%), Axiscades Tech (-3.70%)

गिरावट के तीन बड़े कारण

शेयर बाजार में जारी गिरावट के पीछे के तीन बड़े कारण हैं। ट्रंप के 50% हाई टैरिफ का असर अभी भी देखने को मिल रहा है, जिसके बाद से ही सेंसेक्स-निफ्टी में एक-दो दिन छोड़कर सुस्ती नजर आई। वहीं बाजार के सेंटीमेंट को डोनाल्ड ट्रंप के H1B Visa Fee Hike ने और खराब किया, जिसके असर से रोज इंडेक्स टूट रहे हैं। वहीं रुपए में गिरावट से ये और बढ़ी, क्योंकि भारतीय करेंसी ऑल टाइम लो-लेवल पर पहुंच गई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!