क्रिप्टो निवेशकों की बल्ले-बल्ले! बिटकॉइन ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें Top-10 Cryptocurrency का हाल

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 02:01 PM

crypto investors are in for a treat bitcoin gains momentum again

क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर जबरदस्त कमबैक देखने मिल रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया था लेकिन अब बाजार तेज उछाल के साथ रिकवरी कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1.45% उछलकर $94,038.24 पर पहुंच गई...

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर जबरदस्त कमबैक देखने मिल रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया था लेकिन अब बाजार तेज उछाल के साथ रिकवरी कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1.45% उछलकर $94,038.24 पर पहुंच गई है। कुल क्रिप्टो मार्केट कैप भी बढ़कर $2.95 ट्रिलियन हो गया है।

हालांकि निवेशक अभी भी सावधान हैं, क्योंकि इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रेट-कट से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है, जिसका क्रिप्टो मार्केट पर बड़ा असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: FPI की जबरदस्त सेलिंग: भारतीय बाजार से लगातार निकाल रहे पैसा, जानें कारण?

🔟 टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसियों की कीमत

1. Bitcoin (BTC)

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन की कीमत में 1.45% की तेजी दिख रही है। जिसके बाद यह $94,038.24 पर आ गया। इसके अलावा मार्केट कैप $1.87T हो गया।

2. Ethereum (ETH)

  • 24 घंटे में तेजी: +6.61%
  • कीमत: $3,224.66
  • मार्केट कैप: $389.2B

3. Tether (USDT)

टीथर का भाव आज पिछले 24 घंटे में 0.03% की गिरावट के बाद $0.999 पर आ गया। वैसे इस करेंसी की कीमत सामान्यत: $1.00 के आसपास ही बनी रहती है।

4. XRP

पिछले 24 घंटे में 0.85% को बढ़त के बाद यह $2.20 पर आ गई। कल इसमें लगभग 6% की तेजी देखी गई थी। 

5. BNB

  • तेजी: +3.76%
  • कीमत: $920.80

6. Solana (SOL)

पिछले 24 घंटे में इसमें 3.35% की जबरदस्त वृद्धि के बाद इसकी कीमत $145.08 हो गई।

7. USD Coin (USDC)

पिछले 24 घंटे में 0.01% की गिरावट के बाद कीमत $0.9998 हो गई।

यह भी पढ़ें: Indigo Share in Red Mark: फ्लाइट कैंसिल और DGCA की कार्रवाई, लुढ़के इंडिगो के शेयर

8. Tron (TRX)

पिछले 24 घंटे में 0.24% की गिरावट के बाद कीमत $0.2798 पर आ गई।

9. Dogecoin (DOGE)

पिछले 24 घंटे में 2.74% की तेजी के बाद इसकी कीमत $$0.1514 पर हो गई।

10. Cardano (ADA)

इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत में पिछले 24 घंटे में 2.69% की तेजी के बाद कीमत $0.4488 पर आ गई।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!