कमजोर बाजार में इस Defense Stock ने मचाई धूम, बना निवेशकों की पसंद, जानिए क्या है वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 May, 2025 12:04 PM

this defense stock made a splash in the weak market

सोमवार को भले ही बाजार में सुस्ती रही हो लेकिन डिफेंस सेक्टर की मिडकैप कंपनी Data Patterns (India) ने जबरदस्त प्रदर्शन कर निवेशकों का ध्यान खींचा। कंपनी का शेयर 8.49% की तेजी के साथ ₹3,112.65 पर ट्रेड कर रहा था। इसने दिन के उच्चतम स्तर ₹3,141.70 को...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को भले ही बाजार में सुस्ती रही हो लेकिन डिफेंस सेक्टर की मिडकैप कंपनी Data Patterns (India) ने जबरदस्त प्रदर्शन कर निवेशकों का ध्यान खींचा। कंपनी का शेयर 8.49% की तेजी के साथ ₹3,112.65 पर ट्रेड कर रहा था। इसने दिन के उच्चतम स्तर ₹3,141.70 को भी छुआ।

शानदार रिटर्न का सिलसिला जारी

  • 5 दिनों में रिटर्न: 25% से ज्यादा
  • साल 2025 में अब तक का रिटर्न: 21%
  • आज का ओपनिंग प्राइस: ₹3,000
  • 52W हाई के करीब कारोबार

कंपनी का TTM P/E अनुपात 77.77 है, जो सेक्टर के औसत 52.35 से काफी ऊपर है- यह इसके ऊंचे वैल्यूएशन को दर्शाता है।

कंपनी की ताकत और बैकग्राउंड

Data Patterns (India) की स्थापना 1998 में हुई थी और यह भारत के डिफेंस एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में खास पहचान रखती है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप ₹16,062 करोड़ है। कंपनी ने 23 जुलाई 2024 को 325% का डिविडेंड घोषित किया था, जो निवेशकों के लिए बड़ी खबर रही।

क्या करें निवेशक: खरीदें, बेचें या होल्ड?

  • 5 ब्रोकरेज फर्म्स द्वारा कवर
  • 3 ने दी 'Strong Buy' रेटिंग
  • कोई 'Sell' नहीं
  • 12 महीने का औसत टारगेट प्राइस: ₹2,576.60
  • हाई टारगेट: ₹3,400 | लो टारगेट: ₹1,870

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस: भारी ग्रोथ

  • Q4 FY25 स्टैंडअलोन आय: ₹406.83 करोड़
  • QoQ ग्रोथ: 216.82%
  • YoY ग्रोथ: 109.09%
  • नेट प्रॉफिट (टैक्स के बाद): ₹114.08 करोड़ 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!