Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Dec, 2025 03:57 PM

Crypto Market Crash: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्यादातर डिजिटल करेंसी लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन एक बार फिर 90,000 डॉलर के अहम स्तर...
बिजनेस डेस्कः Crypto Market Crash: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्यादातर डिजिटल करेंसी लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन एक बार फिर 90,000 डॉलर के अहम स्तर से नीचे फिसल गई है।
बीते कुछ दिनों से बिटकॉइन 90 हजार डॉलर के ऊपर मजबूती से टिके रहने में कामयाब रही थी, लेकिन वैश्विक आर्थिक संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद सख्त रुख और जापान के केंद्रीय बैंक की नीति को लेकर बनी अनिश्चितता ने क्रिप्टो बाजार पर दबाव बनाया है।
बिटकॉइन में आई गिरावट
CoinMarketCap के मुताबिक, सोमवार दोपहर बिटकॉइन 89,631.70 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। पिछले 24 घंटे में इसमें करीब 0.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बीते 7 दिनों में बिटकॉइन 2.14 फीसदी टूट चुकी है। इस गिरावट से निवेशकों के पोर्टफोलियो को नुकसान पहुंचा है।
गिरावट की प्रमुख वजहें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक ऑफ जापान की ब्याज दरों को लेकर जारी असमंजस के चलते निवेशक जोखिम भरे एसेट्स से दूरी बना रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिकी फेड द्वारा रेट कट के बावजूद भविष्य की नीति को लेकर सख्त संकेत मिलने से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई है।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी दबाव में
बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में भी कमजोरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में सोलाना करीब 0.61 फीसदी, टीथर 0.02 फीसदी और डॉगकॉइन 1.41 फीसदी तक गिर गया है। कुल मिलाकर, ग्लोबल मैक्रो अनिश्चितताओं के चलते क्रिप्टो बाजार फिलहाल दबाव में बना हुआ है।