Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 May, 2025 05:33 PM

शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो समय के साथ निवेशकों के भाग्य को पूरी तरह बदल देते हैं। Waaree Renewable Technologies Ltd ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसने बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जहां ज्यादातर...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो समय के साथ निवेशकों के भाग्य को पूरी तरह बदल देते हैं। Waaree Renewable Technologies Ltd ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसने बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जहां ज्यादातर निवेशक छोटे-मोटे लाभ से संतुष्ट रहते हैं, वहीं इस कंपनी के शेयर ने 5 साल में 1 लाख रुपए को 5 करोड़ रुपए में बदलकर बाजार में तहलका मचा दिया है। हालांकि हाल के महीनों में इसमें थोड़ी नरमी दिखी है, फिर भी दीर्घकालिक नजरिए से यह शेयर अब भी चर्चा में बना हुआ है।
5 साल में 51,000% का बंपर रिटर्न
इस मल्टीबैगर शेयर ने बीते 5 साल में 1 लाख रुपए को 5 करोड़ रुपए में बदल दिया है। 5 साल पहले इसका भाव महज 2 रुपए था, जो अब बढ़कर 1023 रुपए तक पहुंच चुका है यानी इसने करीब 51,000% का रिटर्न दिया है, जो किसी सपने से कम नहीं है।
हाल में थोड़ी सुस्ती लेकिन लंबी रेस का घोड़ा
हालांकि, मंगलवार को इस शेयर में करीब 2% की गिरावट आई और यह 1023 रुपए पर बंद हुआ। वहीं अगर पिछले 6 महीनों की बात करें तो इसमें करीब 25% की गिरावट देखने को मिली है। नवंबर 2024 में इसका रेट 1396 रुपए के आसपास था लेकिन तीन महीने की अवधि में यह शेयर फिर से तेजी पकड़ चुका है और करीब 16% का रिटर्न दे चुका है।
क्या यह रफ्तार बरकरार रहेगी?
विशेषज्ञों की मानें तो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगातार निवेश और सरकारी समर्थन के चलते Waaree जैसी कंपनियों में दीर्घकालिक संभावना बनी हुई है। हालांकि, मौजूदा स्तर पर निवेश से पहले सावधानी और रिसर्च बेहद जरूरी है।