Why Stock Market Falling: तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, इन 5 कारणों से लुढ़का Sensex-Nifty

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 03:34 PM

three day rally was halted stock market falling due five factors

19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन की लगातार तेजी के बाद ब्रेक लग गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार गिरावट के मोड में आया। सेंसेक्स 387.73 अंक (0.47%) गिरकर 82,626.23 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 96.55 अंक...

बिजनेस डेस्कः 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन की लगातार तेजी के बाद ब्रेक लग गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार गिरावट के मोड में आया। सेंसेक्स 387.73 अंक (0.47%) गिरकर 82,626.23 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 96.55 अंक (0.38%) टूटकर 25,327.05 पर बंद हुआ।

TCS, टाइटन, ICICI बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और HCL टेक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट ने बाजार पर दबाव डाला।

गिरावट के पीछे 5 प्रमुख वजहें

मुनाफावसूली

लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद निवेशकों ने आईटी, FMCG और बैंकिंग शेयरों में प्रॉफिट बुक किया। ब्लूचिप शेयरों में बिकवाली से इंडेक्स पर दबाव पड़ा।

चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी फैसला

अमेरिका ने ईरान के चाबहार पोर्ट को दी गई छूट वापस लेने का ऐलान किया। यह भारत द्वारा विकसित किया जा रहा पोर्ट है। HDFC सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च देवर्ष वकील के अनुसार, इसे अमेरिका की भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ।

कमजोर ग्लोबल संकेत

जापान का निक्केई 225, साउथ कोरिया का कोस्पी और शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स नीचे ट्रेड कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स फ्लैट रहे, जिससे भारतीय बाजारों को सपोर्ट नहीं मिला।

वोलैटिलिटी में उछाल

इंडिया VIX 3.36% बढ़कर 10.22 पर पहुंच गया। VIX बढ़ना शेयर बाजार में अस्थिरता और गिरावट की संभावना का संकेत देता है।

रुपए में कमजोरी

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 88.27 प्रति डॉलर पर आ गया। डॉलर की मजबूती और घरेलू इक्विटी मार्केट की कमजोरी ने रुपए पर दबाव डाला।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!