CCI के आदेश की समीक्षा कर उचित कानूनी कदम उठाएंगे: एशियन पेंट्स

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 12:34 PM

we will review cci s order and take appropriate legal action asian paints

एशियन पेंट्स निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई के उसके खिलाफ पारित आदेश की समीक्षा करने के साथ ही उचित कानूनी विकल्प पर विचार कर रही है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पेंट के विनिर्माण और बिक्री के लिए बाजार में अपनी दबदबे की स्थिति का कथित रूप...

नई दिल्लीः एशियन पेंट्स निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई के उसके खिलाफ पारित आदेश की समीक्षा करने के साथ ही उचित कानूनी विकल्प पर विचार कर रही है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पेंट के विनिर्माण और बिक्री के लिए बाजार में अपनी दबदबे की स्थिति का कथित रूप से दुरुपयोग करने के लिए एशियन पेंट्स के खिलाफ जांच का आदेश दिया। यह निर्देश ग्रासिम इंडस्ट्रीज (बिरला पेंट्स की इकाई) की शिकायत के बाद दिया गया है। 

शिकायत में एशियन पेंट्स पर भारतीय पेंट क्षेत्र में इसके प्रवेश और विकास को बाधित करने से जुड़ी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगाया गया है। एशियन पेंट्स ने कहा कि वह आरोपों की जांच में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ सहयोग करेगी। 

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में एशियन पेंट ने कहा, ‘‘वह वर्तमान में आदेश की समीक्षा कर रही है और उचित कानूनी विकल्प का इस्तेमाल करेगी। कंपनी जांच के दौरान सीसीआई के साथ पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।'' सीसीआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में पारित आदेश में कहा, ‘‘आयोग की राय है कि वर्तमान मामले में एशियन पेंट्स द्वारा अधिनियम की धारा चार के प्रावधानों के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया मामला बनता है।'' 

प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा चार बाजार में दबदबे की स्थिति के दुरुपयोग को प्रतिबंधित करती है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने महानिदेशक को मामले की जांच करने और 90 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम ने पिछले साल फरवरी में 'बिड़ला ओपस पेंट्स' ब्रांड के तहत पेंट क्षेत्र में कदम रखा है। आदेश में स्पष्ट किया गया कि है कि ये टिप्पणियां मामले के गुण-दोष के आधार पर अंतिम राय नहीं हैं और महानिदेशक को निर्देश दिया गया कि वे इनसे प्रभावित हुए बिना जांच करें।  
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!