Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Sep, 2025 02:16 PM

जीएसटी काउंसिल की हाल ही में हुई 56वीं बैठक के बाद कई वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों में कटौती की गई है। शैंपू, साबुन, बेबी प्रोडक्ट्स और हेल्थ ड्रिंक्स जैसी रोजमर्रा की चीजें अब सस्ती होने जा रही हैं। इसी बीच लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा था कि...
बिजनेस डेस्कः जीएसटी काउंसिल की हाल ही में हुई 56वीं बैठक के बाद कई वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों में कटौती की गई है। शैंपू, साबुन, बेबी प्रोडक्ट्स और हेल्थ ड्रिंक्स जैसी रोजमर्रा की चीजें अब सस्ती होने जा रही हैं। इसी बीच लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा था कि क्या इस बदलाव का असर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर भी पड़ेगा।
दरअसल, देशभर में करोड़ों परिवार खाना पकाने के लिए घरेलू एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं, जबकि होटल, रेस्टोरेंट और व्यापारिक संस्थान कमर्शियल एलपीजी पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में इनके दाम कम होंगे या नहीं, इसे लेकर उपभोक्ताओं की उत्सुकता बढ़ गई थी।
घरेलू सिलेंडर पर राहत नहीं
सरकार ने स्पष्ट किया है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर मौजूदा जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल इन पर पहले की तरह 5% जीएसटी (2.5% सीजीएसटी + 2.5% एसजीएसटी) ही लागू होगा यानी उपभोक्ताओं को अभी एलपीजी पर जीएसटी कटौती से कोई अतिरिक्त राहत नहीं मिलेगी। वर्तमान में दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹853 है।
कमर्शियल सिलेंडर पर भी कोई बदलाव नहीं
इसी तरह कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर पर भी जीएसटी दर 18% ही बनी रहेगी। इसका मतलब है कि होटल और रेस्टोरेंट जैसे कारोबारी उपभोक्ताओं के खर्च में भी कोई कमी नहीं आने वाली।