Edited By Priyanka rana,Updated: 28 May, 2020 09:56 AM

सैक्टर-22 स्थित क्रोमा स्टोर के कैश रूम से 14 लाख 10 हजार 350 रुपए चोरी करने वाले मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
चंडीगढ़(सुशील) : सैक्टर-22 स्थित क्रोमा स्टोर के कैश रूम से 14 लाख 10 हजार 350 रुपए चोरी करने वाले मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंबाला निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुईं। सैक्टर-7 थाना पुलिस ने स्टोर मैनेजर राजिंदर सिंह के बयानों पर मनदीप सिंह पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
राजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 मई को स्टोर बंद कर वह घर गए थे। अगले दिन सुबह आकर देखा तो स्टोर का पिछला दरवाजा खुला था। जब स्टोर में लॉकर देखा तो खुला पड़ा था। स्टोर रूम के अंदर लॉकर से 14 लाख दस हजार 350 रुपए गायब हो रखे थे। पुलिस जांच में पता चला कि कैश मैनजर मनदीप ने चोरी किया है। सैक्टर-7 थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़कर चोरी की नगदी बरामद कर ली।