जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने क्यों की कैब ड्राईवर की हत्या, जानें क्या है कारण

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 08:12 PM

jaish e mohammed terrorists kill the cab driver 3 arrestted

आरोपियों से पिस्तौल और लूटी कार बरामद डी.जी.पी. ने कहा, गिरफ्तार आरोपी साहिल बशीर जम्मू कश्मीर में दर्ज यू.ए.पी.ए. और आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले में वांछित

चंडीगढ़ : एस.ए.एस. नगर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जे.ई.एम.) से संबंधित आतंकी गुट का पर्दाफाश करते हुए कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर के 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मंगलवार को डी.जी.पी. गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान साहिल बशीर (19) निवासी हंदवाड़ा लंगेट कुपवाड़ा, मुनीश सिंह उर्फ अंश (22) निवासी गांव कोटली (डोडा) और एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22) निवासी गांव मंजपुरा कलामाबाद के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर (पीबी 01- डी- 6299) और वारदात में इस्तेमाल .32 बोर की देसी पिस्तौल बरामद की है।

खरड़ से रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ जाने के लिए निकला था
बताने योग्य है कि अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने शिकायत में बताया कि उसका पति टैक्सी चलाता है और रोज की तरह बीते शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे खरड़ से रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ जाने के लिए निकला था। बाद में उसने पति को कई बार फोन किया, लेकिन दोनों मोबाइल बंद मिले।

आरोपियों ने जबरदस्ती कार छीन ली थी
डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि नयागांव मोहाली निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या की प्रारंभिक जांच में पता चला कि खरड़ से कैब किराए पर लेने वाले 3 अज्ञात व्यक्तियों ने जबरदस्ती उसकी कार छीन ली थी। इस सूचना के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों में 2 भाई, दोनों ही जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राऊंड वर्कर्स

डी.जी.पी. ने बताया कि आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा थाना कलामाबाद में दर्ज यू.ए.पी.ए. और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। उन्होंने बताया कि उसके भाई सज्जाद अहमद शाह को पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियार और सामग्री के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राऊंड वर्कर्स (ओ.जी.डब्ल्यूज.) के रूप में हुई है।
डी.आई.जी. रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एस.पी. सिटी श्रीवेनेल्ला, एस.पी. इन्वैस्टीगेशन सौरव जिंदल और डी.एस.पी. सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल की निगरानी में मोहाली पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज हरमिंद्र सिंह और थाना नयागांव एस.एच.ओ. सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपियों को बस स्टैंड बटाला और गुरदासपुर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया।

झगड़े के बाद गोली मारने की बात कबूली
डी.आई.जी. ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि झगड़े के बाद उन्होंने ड्राइवर को गोली मार दी और बाद में शव को मोहाली क्षेत्र में फैंक दिया। एस.एस.पी. हरमनदीप हंस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के बहाने कैब बुक की थी। पहले उन्होंने ड्राइवर अनिल कुमार को फेज 3बी2 मोहाली होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने को कहा। जब वह उन्हें गांव कंडाला ले गया तो उन्होंने उसे कार से उतारा, गोली मार दी और कार व सामान लेकर फरार हो गए। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों के खुलासे पर पुलिस टीमों ने मृतक अनिल कुमार का शव बरामद कर लिया। शव के पास से 3 गोलियों के खोल भी बरामद हुए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!