पोल्ट्री फार्मों से फैल रहे प्रदूषण पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त

Edited By Updated: 07 Oct, 2018 10:39 AM

pollution control board strict on pollution spread by poultry farms

सिंघपुरा-नगला रोड पर स्थित खन्ना पोल्ट्री फार्मों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त हो गया है।

जीरकपुर(गुरप्रीत): सिंघपुरा-नगला रोड पर स्थित खन्ना पोल्ट्री फार्मों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त हो गया है। स्थानीय लोग यह मुद्दा कई बार उठा चुके हैं। इसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस मामले को लेकर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मोहाली जिला प्रशासन, नगर कौंसिल जीरकपुर के अलावा पावरकॉम को इस पोल्ट्री फार्म के मामले में कार्रवाई के आदेश करते हुए इसका बिजली का कनैक्शन काटने के लिए कहा था। इस पोल्ट्री फार्म के साथ बने एस्कॉन एरिना अपार्टमैंट के 300 परिवारों को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से बड़ी राहत मिलने के बावजूद पोल्ट्री फार्म मालिक अभी भी बिना रोक टोक के पोल्ट्री फार्म जारी रखे हुए है। 

यह है नई गाइड लाइन
नए पोल्ट्री फॉर्म के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एन.ओ.सी. लेनी जरूरी है। नई हिदायतों के अनुसार पोल्ट्री फॉर्म रिहायशी क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। प्रमुख वाटर संस्थान से 200 मीटर, पानी पीने के स्थान से 1000 मीटर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाले उद्योगों से 500, पब्लिक रोड से 200 मीटर दूर, मरी मुर्गियों को खुले में जलाने के बजाए बिजली की भट्टियों में डाला जाए। 

लोगों ने की अपील
लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस पोल्ट्री फार्म को जल्द से जल्द बंद करवाया जाए ताकि उनके बच्चों को स्वच्छ वातावरण व ताजा हवा मिल सके या फिर पॉल्यूशन डिपार्टमैंट नए रिहायशी प्रोजैक्ट्स को यहां एन.ओ.सी न दे।

लोग कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन 
 पिछले डेढ साल से उसके पास पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनिवार्य एन.ओ.सी. नहीं है । बोर्ड के रीजनल ऑफिस ने इस अपार्टमैंट के साथ बने पोल्ट्री फार्म को बंद करने की सिफारिश भी की थी, ताकि यहां रहने वाले परिवारों को साफ हवा और पानी मिल सके। यहां के रैजीस्टैंस ने पोल्ट्री फार्म बंद करने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को शिकायत की थी। 

इसको लेकर यहां के लोगों ने कई बार यहां धरना प्रदर्शन भी कर चुके है। अब बोर्ड की सिफारिश के बाद अगर यहां बना खन्ना पोल्ट्री फार्म बंद होते हैं तो यहां आसपास इस्कॉन एरिना, माया गार्डन सिटी, वेलेंसिया, सैंट्रल टाऊन, बाजवा कालोनी व कई अन्य सोसायटीज हैं जिन पर इस पोल्ट्री फार्म का नकारात्मक असर पड़ रहा है। 

लोगों पर पोल्ट्री फार्म के अप्रत्यक्ष प्रभाव
वार्ड नंबर-2 की पार्क में चौकी खोलने के मामले को लेकर बार्ड वासियो की एक मीटिंग बार्ड के पार्षद भानू प्रताप के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में वार्ड वासियों रमेश कुमार, जतिन्द्र कुमार, पदम कुमार, साहिल कुमार, रणधीर सिंह और गोल्डी राणा आदि ने पार्क में चौकी खोले जाने संबंधी विभिन्न पहलूओं पर विचार विमर्श किया गया। पार्षद प्रताप ने बताया कि सभी पहलूओं पर विचार-विमर्श करने के बाद इस बात पर सहमति बनी कि पार्क में अभी आरजी तौर पर चौकी खोलनी शहर और वार्ड के पक्ष में है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!