बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए शुरू किया राहत अभियान

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 01:06 AM

relief operation started to help flood victims

पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गुरु नानक गीता कैलाश मैमोरियल फाऊंडेशन ने एक आपातकालीन राहत मिशन की शुरुआत की है।

चंडीगढ़ : पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गुरु नानक गीता कैलाश मैमोरियल फाऊंडेशन ने एक आपातकालीन राहत मिशन की शुरुआत की है।
फाउंडेशन ने जरूरी राहत सामग्री की व्यवस्था कर प्रभावित क्षेत्रों में भेजी है, जिनमें पीने का पानी, टॉर्च, बैटरियां, ब्रैड, बिस्कुट, सूखे मेवे, मोमबत्तियां और दवाओं का बड़ा स्टॉक शामिल है। दवाइयों में विशेष रूप से त्वचा के फंगल संक्रमण (रिंगवर्म) के लिए मरहम, खांसी की दवा, एंटीबायोटिक्स, दस्त की दवा, सांप के काटने के लिए एंटी-स्नेक वेनम, मच्छरों से बचाव हेतु ओडोमॉस क्रीम और मलेरिया व डेंगू से बचाव हेतु दवाएं, एंटीफंगल टैबलेट व मरहम, पैंटोप्राजोल टैबलेट और अन्य आपातकालीन औषधियां शामिल हैं। यह राहत सामग्री प्रभावित व विस्थापित परिवारों तक त्वरित पहुंचाई जा रही है।
फाऊंडेशन के प्रवक्ता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारा संकल्प है कि प्रभावित परिवारों को भोजन के साथ-साथ जीवनरक्षक चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई जाए। हमारी स्वयंसेवक टीमें सबसे प्रभावित क्षेत्रों तक निरंतर पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
फाऊंडेशन की टीमें स्थानीय प्रशासन और सामुदायिक संगठनों के साथ समन्वय कर रही हैं, ताकि दूरदराज व शहरी दोनों क्षेत्रों में राहत किट का समय पर और समान वितरण सुनिश्चित किया जा सके। यह अभियान फाउंडेशन के मानवीय प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के समय करुणा, देखभाल और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है।
गुरु नानक गीता कैलाश मैमोरियल फाऊंडेशन नागरिकों, संस्थाओं और शुभचिंतकों से अपील करता है कि वे आगे आएं और इस राहत मिशन को मजबूत बनाने में सहयोग करें। सामग्री अथवा आर्थिक योगदान से और अधिक प्रभावित परिवारों तक शीघ्र सहायता पहुंचाना संभव होगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!