हरियाणा आर्थिक, खेल महाशक्ति, मैन्युफैक्चर केंद्र के रूप में उभरा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Edited By Updated: 09 Feb, 2023 07:51 PM

said to inspire inclusive cooperation among emerging countries

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा आॢथक, खेल महाशक्ति और विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और घरेलू व विदेशी निवेशक भी आज हरियाणा की ओर देख रहे हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है, जिसकी बदौलत राज्य ने वैश्विक...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा आॢथक, खेल महाशक्ति और विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और घरेलू व विदेशी निवेशक भी आज हरियाणा की ओर देख रहे हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है, जिसकी बदौलत राज्य ने वैश्विक मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में आई.आई.एम., रोहतक द्वारा जी-20 अध्यक्षता को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) के अध्यक्ष न्यायमूॢत आदर्श कुमार गोयल, सांसद डा. सत्यपाल सिंह, मुख्य सचिव संजीव कौशल, आई.आई.एम., रोहतक के निदेशक डा. धीरज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 


मनोहर लाल ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का थीम वसुधैव कुटुम्बकम है, जिसका अर्थ है एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेखांकित किया गया है। इसका उद्देश्य विकसित और उभरते देशों के बीच समावेशी सहयोग को प्रेरित करना और सामूहिक एवं सहयोगात्मक कार्रवाई के महत्व को पहचाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता है। जी-20 की अध्यक्षता भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में वैश्विक आॢथक मुद्दों को हल करने में अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता सौहार्द एवं भाईचारे द्वारा चिह्नित एक नई वैश्विक व्यवस्था की शुरूआत करेगी।

 

 


देश की जी.डी.पी. में हरियाणा का योगदान 3.87 फीसदी
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश में 21वें तथा जनसंख्या की दृष्टि से 18वें स्थान पर है, लेकिन हरियाणा देश के सकल घरेलू उत्पाद में 3.87 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। इतना ही नहीं, राज्य देश के निर्यात में 4 प्रतिशत का योगदान करता है। हरियाणा बासमती चावल, ऑटो और ऑटो घटकों, मानव निर्मित फाइबर, कालीन, इलैक्ट्रिक मशीनरी आदि जैसी वस्तुओं का निर्यात करने वाला देश का 7वां सबसे बड़ा माल निर्यातक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आॢथक विकास के मापदंडों पर अग्रणी राज्यों में शामिल है। ईज ऑफ डूइंग बिजनैस रैंकिंग में टॉप अचीवर्स कैटेगरी में राज्य का स्थान है, जबकि नीति आयोग के इनोवेशन इंडैक्स में हरियाणा देश के शीर्ष 3 राज्यों में शामिल है।
 

 

 

प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर के आॢथक सपने को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार कर रही अथक प्रयास 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधे से ज्यादा हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है जिसे राज्य सरकार लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित कर रही है। इससे प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में हरियाणा सरकार अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु समॢपत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है और यहां वह सब कुछ है, जिसकी उद्योगों को बढऩे और फलने-फूलने के लिए आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण, ईज ऑफ डूइंग बिजनैस सुनिश्चित करने और उद्योग के अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!