शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ का पार्थिव शरीर पहुंचा चंडीगढ़, अंतिम संस्कार आज

Edited By Updated: 01 Mar, 2019 09:00 AM

shaheed siddhartha vashishth body reached chandigarh funeral today

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को भारतीय वायु सेना के हैलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ का पाॢथव शरीर वीरवार को चंडीगढ़ लाया गया। पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती वशिष्ठ ने रिसीव किया।

चंडीगढ़ (लल्लन): जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को भारतीय वायु सेना के हैलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ का पाॢथव शरीर वीरवार को चंडीगढ़ लाया गया। पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती वशिष्ठ ने रिसीव किया। 

 

शहीद सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार यहां सैक्टर-25 स्थित श्मशान घाट में शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे एयरफोर्स के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया जाएगा। शहीद सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर समेत प्रशासन के कई आलाधिकारी भी पहुंचे। 

 

शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचा तो चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी उनके घर पहुंचने शुरू हो गए। सबसे पहले एस.एस.पी. निलांबरी जगदले पहुंचीं। इसके बाद डी.सी. एम.एस. बराड़ और चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर व एडवाइजर मनोज परिदा पहुंचे और शहीद सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि अर्पित  की। 

 

फुल ड्रैस में पहुंची पत्नी 
शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को ही दिल्ली से सीधे यहां अपने निवास स्थान पर पहुंच गई थीं। एयरफोर्स की ओर से शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर जम्मू से दिल्ली लाया गया। 

 

इसके बाद उनका पाॢथव शरीर शाम करीब 6 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा, जिसको रिसीव करने के लिए एयरफोर्स अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर आरती वशिष्ठ की ड्रैस लेकर उनके निवास स्थान पर पहुंचे। उसके बाद आरती वशिष्ठ ड्रैसअप होकर पति का पाॢथव शरीर रिसीव करने के लिए शाम 5.30 बजे एयरपोर्ट पहुंच गई थीं।

 

लोगों की आंखें हुईं नम 
शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ का पाॢथव शरीर उनके निवास स्थान पर शाम करीब 7.55 बजे पहुंचा। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही एयरफोर्स के कामोडोर शहीद के पाॢथव शरीर को गाड़ी से उतारने लगे तो शहीद सिद्धार्थ की माता सुनीता, बहन प्रीति व उनके रिश्तेदारों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। 

 

वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें भी नम हो गईं। एयरफोर्स की वर्दी में सैनिक की तरह काफी देर से धैर्य धरे खड़ीं शहीद सिद्धार्थ की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती वशिष्ठ की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। 

 

वह अपनी सासु मां को गले लगाकर रोने लगीं। बहनें पार्थिव शरीर से लिपटकर रोती रहीं। इसी बीच, उपस्थित लोगों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय व शहीद सिद्धार्थ अमर रहें के नारे लगाए। 

 

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
एयरफोर्स अथॉरिटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहीद सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार एयरफोर्स हैलीकाप्टर द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया जाएगा। शहीद सिद्धार्थ के पाॢथव शरीर के पास एयरफोर्स के दो अधिकारी रात भर उनके निवास स्थान पर रहेंगे। 

 

शहीद सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार सैक्टर-25 के श्मशानघाट में सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि उनके पाॢथव शरीर को उनके निवास स्थान से सुबह 10 बजे लेकर जाया जाएगा। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!