आर्ट्स विषय में 12वीं पास करने वाले छात्र भी ले सकेंगे BCA में दाखिला

Edited By Updated: 20 Jun, 2019 04:05 PM

students entering 12th pass in arts subject will also be admitted to bca

12वीं आर्ट्स में पास करने वाले छात्र अब बी.सी.ए. की पढ़ाई कर सकेंगे

पंचकूला (आशीष): 12वीं आर्ट्स में पास करने वाले छात्र अब बी.सी.ए. की पढ़ाई कर सकेंगे। कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से हाल ही में जारी गाइडलाइन्स में बी.सी.ए. मे एडमिशन लेने वाले स्टूडैंट्स की एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया में बदलाव किया है। 

 

जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी ने 12वीं में मैथ्स विषय की पढ़ाई करने की कंडीशन को हटाया है। यूनिवर्सिटी की ओर से 12वीं में सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत और एस.सी.-एस.टी. के लिए 47.5 प्रतिशत अंक की सीमा निर्धारित की है। 

 

छात्रों को 12वीं क्लास के पेपर्स में एक इंगलिश विषय को कम्पल्सरी किया है। सैक्टर-14 के गवर्नमैंट गल्र्स कॉलेज की प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने बताया कि कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से जारी गाइडलाइन्स के तहत अब बी.सी.ए. में एडमिशन लिए जाएंगे।

 

16 जुलाई को आऊट होगी अंतिम वेटिंग लिस्ट
सैशन 2019-20 में एडमिशन के लिए शहर के 4 कॉलेजों में यू.जी. व पी.जी. कोर्स में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चूकी है। हरियाणा हायर एजुकेशन डिपाटमैंट की ओर से चारों कॉलेजों के  करीब 3800 से ज्यादा सीटों के अगैंस्ट आवेदन 8 जून से ली जा रही है। 

 

स्टूडैंट्स इन चारों कॉलेजों में एडमिशन के लिए 28 जून तक आवेदन दे सकते हैं। 21 जून से 29 जून तक कॉलेज के समय जिन छात्रों ने आवेदन किया होगा उनका डॉक्यूमैंट वैरीफाई किया जाएगा। 2 जुलाई को पहली मैरिट लिस्ट आऊट होगी। 

 

9 जुलाई को दूसरी लिस्ट आऊट किया जाएगा। 16 जुलाई को अंतिम वेटिंग लिस्ट के तहत छात्रों की लिस्ट आऊट किया जाएगा। हरियाणा हायर एजुकेशन डिपाटमैंट के नियम के अनुसार एक स्टूडैंट्स एक साथ ज्यादा से ज्यादा 5 कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन दे सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!