29 February Special Day: 4 सालों बाद आज का दिन है बेहद खास, बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग

Edited By Updated: 29 Feb, 2024 10:28 AM

29 february special day

1 साल में 12 महीने होते हैं कोई 30 तो कोई 31 लेकिन एक फरवरी का महीना एक ऐसा महीना होता है जिसमें 28 दिन होते हैं। हर तीन

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

29 February Special Day: 1 साल में 12 महीने होते हैं कोई 30 तो कोई 31 लेकिन एक फरवरी का महीना एक ऐसा महीना होता है जिसमें 28 दिन होते हैं। हर तीन साल बाद एक ऐसा दिन आता है जब फरवरी का महीना 28 पे खत्म न होकर 29 पर खत्म होता है और इस बार 2024 कुछ ऐसा ही है। आज 29 फरवरी है। इस वजह से इस साल को लीप ईयर के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से देखा जाए तो आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से बेहद ही खास है। तो चलिए जानते हैं आज का दिन क्यों खास है।

PunjabKesari  February Special Day

Why is 29 February 2024 special 29 फरवरी 2024 क्यों है खास ?
ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से देखा जाए तो 29 फरवरी को कुंभ राशि में सूर्य, शनि, बुध, तीन ग्रहों की युति त्रिग्रही योग बनेगा। दूसरी तरफ गुरु मंगल की राशि में मेष में रहेंगे। इसके अलावा शुक्र मकर राशि और  चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेंगे। जिन बच्चों का जन्म आज के दिन होगा उनकी राशि तुला होगी।

PunjabKesari  February Special Day

Children born today will be lucky आज के दिन पैदा हुए बच्चे होंगे सौभाग्यशाली
ज्योतिष गणना के अनुसार 29 फरवरी को को सुबह 10.22 मिनट तक  चित्रा नक्षत्र रहेगा। उसके बाद से स्वाति नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी। कुछ ज्योतिष एक्सपर्ट्स के अनुसार जो बच्चे  स्वाती नक्षत्र में जान लेंगे उनकी रूचि कला की तरफ ज्यादा होगी। इसके अलावा चित्रा नक्षत्र में जन्में बच्चों की बात करें तो ये काफी बढ़िया वक्ता होंगे। इनका दिमाग काफी तेज होता है। आज के दिन  वृद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है।

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बनेंगे ढेरों योग, इस समय पर करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

आज का पंचांग- 29 फरवरी, 2024

आज का राशिफल 29 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (29th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 फरवरी - हम को हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो

Budh Gochar: 7 मार्च को बुध का होगा महागोचर, इन राशियों की पलटेगी किस्मत

PunjabKesari  February Special Day

Why does 29th February come once in 4 years 4 साल में एक बार क्यों आती है 29 फरवरी

पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है। इसको देखते हुए ही ग्रेगोरियन कैलेंडर का निर्माण किया था। इसके मुताबिक हर वर्ष 6 घंटे एक्स्ट्रा बच जाते हैं जो 4 साल बाद 24 घंटे यानी एक दिन में बदल जाते हैं। इस वजह से हर चार साल बाद यह दिन आता है। 

PunjabKesari  February Special Day

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!