आज का राशिफल 29 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Jan, 2023 07:26 AM

ank jyotish rashifal

मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के अवसर प्राप्त होंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। पिता के आशीर्वाद और सलाह से किसी लंबित कार्य को पूरा करेंगे।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद-बेच की योजना आज फलीभूत होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय लेने से बचें। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका रुझान बढ़ेगा।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में किसी भी परेशानी के समाधान के लिए घर के बड़ों की सलाह लाभकारी रहेगी। विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने में सफल रहेंगे। नौकरी में पदोन्नति के योग बनते हैं।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में बेकार की बहसबाजी में न उलझें। आज दूसरों के बजाय अपने निर्णयों पर अधिक भरोसा करें। किसी अनजान व्यक्ति पर जरूरत से अधिक भरोसा करना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
उपाय- रसोई में बैठकर भोजन करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में नयी साझेदारी से लाभ मिल सकता है। कारोबार में आज कोई बड़ा और महत्वपूर्ण आर्डर मिलने की सम्भावना है। नकारात्मक विचारों वाले व्यक्तियों से दूरी बनाये रखें। भाई-बहन के बीच सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में कम और खेलकूद में अधिक लगेगा। युगल प्रेमी एक-दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को साझा करेंगे। वैवाहिक जीवन में माता और पत्नी के बीच कहासुनी हो सकती है।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। दिन कुछ नयी चुनौतियों से भरा रहेगा। कारोबार में लाभ की गति थोड़ी धीमी रहेगी, परन्तु शाम तक अपने निर्धारित कार्यों को प्राप्त अवश्य कर लेंगे। नौकरी में अनचाही जगह पर बदलाव हो सकता है।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थों को किसी नयी तकनीक को सीखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। लंबित कानूनी मामलों में परिणामों के लिए थोड़ा ओर अधिक समय लग सकता है। नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- लोहा दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पूर्व में किये गए किसी अच्छे सामाजिक काम के कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में सोच-समझ कर लिए गए निर्णयों के कारण उम्मीद से अधिक लाभ मिलने की संभावना है।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!