Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Dec, 2025 03:12 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज ओर दिनों की अपेक्षा खुद में ऊर्जा कम महसूस करेंगे और स्वास्थ्य भी
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज ओर दिनों की अपेक्षा खुद में ऊर्जा कम महसूस करेंगे और स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है। ऐसे में सलाह है कि अनावश्यक यात्रा को स्थगित करने की कोशिश करें। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के आज सभी रुके काम पूरे होते दिखाई देंगे।
उपाय- ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में चुगलखोरी का शिकार होने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें और अपने विरोधियों से बचकर रहें। वाणी में संयम आवश्यक है, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें, अन्यथा पूंजी फंस सकती है। किसी को उधार देने से बचें क्योंकि उधार दिया पैसा वापसी मिलने में कठिनाई होगी। कुछ दिनों से चल रहे मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए ध्यान और योग अत्यंत लाभकारी रहेंगे।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिवारिक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आप कुछ नयी और बेहतर योजनाएं बनाएंगे और घर के बड़ों का आशीर्वाद मिलने से नए प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक लागू कर पाने में सफलता मिलेगी। युगल प्रेमियों को सलाह है कि परिवार से जुड़े मुद्दों पर अनावश्यक चर्चा न करें।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आप अपनी बुद्धिमत्ता के प्रभाव से जोखिम भरे निवेशों से बचकर सही निर्णय ले पाएंगे। दांपत्य जीवन में अनावश्यक तकरार से बचें और जीवनसाथी के प्रति अहंकार न रखें, अन्यथा घरेलू शांति प्रभावित हो सकती है।
उपाय- पक्षियों को दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी व्यवसायिक अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय सावधानी बरतें और दस्तावेज़ों को अच्छी तरह पढ़ लें, अत्यधिक उत्साह में छोटी सी भूल भी बड़े नुकसान को आमंत्रण दे सकती है। शाम को परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घुमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यवसाय में साझेदार के साथ चल रहे विवाद आज सुलझने की संभावना है। आप अचल संपत्ति में निवेश का विचार बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के साथ स्थानांतरण होने की सम्भावना है। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। एक ही तरह की दिनचर्या से ऊब महसूस करेंगे। आज महिलाएं घर की सजावट के लिए कुछ कलात्मक या रचनात्मक वस्तुएं खरीद सकती हैं। सामाजिक कार्यों में रूचि के चलते आप के मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अनजाने में आप अपनी मेहनत की कमाई बेकार की चीज़ों पर खर्च कर सकते हैं, जिससे बचत प्रभावित होगी। विद्यार्थियों को आलस्य छोड़ कर आगामी परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी जाती है। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in