Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Dec, 2025 01:23 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्तियों के बहुत दिनों से रुके
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्तियों के बहुत दिनों से रुके कुछ कामों को गति मिलेगी। अनुशासन के साथ किया गया कार्य जल्द ही महत्वपूर्ण उपलब्धि, सम्मान या बढ़ी हुई जिम्मेदारी के रूप में फल देगा।
उपाय- सोना धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी का उचित परिणाम मिलेगा। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। रुका पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। प्रतियोगिता, परीक्षा या प्रतिभा आधारित किसी भी गतिविधि में आपको उपलब्धि प्राप्त होने की संभावना है। व्यवसाय के विस्तार के लिए घर के बड़ों से चर्चा करेंगे।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बाहर के खानपान से बचें, अन्यथा एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। व्यक्तिगत कारण या पारिवारिक दायित्व आपके व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने में बाधा बन सकते हैं। संतान आज विदेशी भाषा सीखने के लिए इन्टरनेट की मदद लेगी।
उपाय- घर में साफ-सफाई रखें, कचरा जमा न होने दें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आप अपनी जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उत्साहित रहेंगे। लेखन या अन्य रचनात्मक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक ऊर्जा और ताजगी का अनुभव होगा। पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दांपत्य जीवन में आज का दिन सौहार्द, मधुरता और सामंजस्य से भरा हुआ रहेगा। आपसी समझ, सम्मान और सहयोग के कारण संबंधों में मजबूती आएगी। छोटे-छोटे मतभेद भी प्रेमपूर्ण संवाद से सुलझाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- सफेद या हल्के सुगंधित कपड़े पहनें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज व्यवसाय में साझेदार के साथ किसी भी तरह के विवाद या मतभेद की परिस्थिति उत्पन्न हो तो उसे संवाद और आपसी सहमति के माध्यम से हल करने का प्रयास करें। घर के बड़ों को पीठ का दर्द परेशान करेगा।
उपाय- साधारण, सरल और सादा जीवनशैली रखें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी और आर्थिक लेन-देन के मामलों में आज सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी दस्तावेज को पूरी तरह जांच कर ही आगे बढ़ें। जल्दबाजी या छोटी सी चूक भविष्य में बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मानसिक व्यस्तता के बावजूद आप अपनी सकारात्मक सोच और संतुलित प्रयासों से आवश्यक कार्यों को सहजता से पूरा कर पाएंगे। आपकी निरंतरता व्यवसाय को स्थिर रखेगी और आगे आने वाली संभावित रुकावटों को भी दूर कर देगी।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ