Edited By Sarita Thapa,Updated: 30 May, 2025 07:00 AM

Falling money from pocket: कई बार ऐसा होता है कि जब हम जेब से पैसे निकाल रहे होते हैं, तो अचानक से पैसे नीचे गिर जाते हैं और हम उठाकर उसे जेब में डालकर चल लेते हैं। कई लोग इसे अपशकुन मानकर निराश भी होते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Falling money from pocket: कई बार ऐसा होता है कि जब हम जेब से पैसे निकाल रहे होते हैं, तो अचानक से पैसे नीचे गिर जाते हैं और हम उठाकर उसे जेब में डालकर चल लेते हैं। कई लोग इसे अपशकुन मानकर निराश भी होते हैं। जेब से पैसे गिरना खास संकेत देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको यह जरूर जानने चाहिए कि जेब से अचानक पैसे गिरना शुभ या अशुभ होता है। साथ में ये भी जानते हैं कि जेब से गिरे पैसों का क्या करना चाहिए ? तो आईए जानते है इसके बारे में-
जानकारों की मानें तो उनका कहना है अगर किसी व्यक्ति की जेब से पैसे खासतौर पर यदि सिक्के गिरते हैं, तो ये एक बेहद शुभ संकेत है। अचानक आपकी जेब से सिक्के गिरने का मतलब माना जाता है कि आपको आने वाले समय में व्यापार में या किसी सौदे में मुनाफा होने वाला है यानि कि आप पर मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली है। ऐसे में जेब से पैसे गिरने पर घबराएं न लेकिन ध्यान रखें कभी भी जानबूझ कर जेब से पैसे न गिराएं इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है।
अगर आप किसी को पैसे दे रहे हैं और अचानक पैसे नीचे गिर जाएं तो स्पष्ट तौर पर ये दोनों लोगों के लिए एक शुभ शकुन माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपको कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।
कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप कपड़े बदल रहे होते हैं और पुराने मैले कपड़े उतारते हुए आपकी जेब से पैसे गिर जाते हैं, अगर आपके साथ ऐसा होता है तो समझ जाए आने वाले समय में आप अपने व्यवसाय में बहुत तरक्की करने वाले हैं।

यदि आपके हाथ से सुबह-सुबह रुपये-पैसे गिर जाएं तो यह भी एक बेहद शुभ संकेत होता है। इसका मतलब ये है कि आपको बहुत जल्द कहीं से पैसा मिलने वाला है। जमीन पर सुबह-सुबह हाथ से गिरे पैसों को हमेशा तिजोरी या पर्स में संभालकर रखना चाहिए।
ये तो थे जेब से पैसे गिरने पर मिलने वाले शुभ संकेत। अब आगे आपको बताएंगे जब भी आपकी जेब से पैसे या सिक्का गिरता है तो उसका क्या करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जेब से गिरे पैसे शुभ माने जाते हैं ऐसे में आप इसे तिजोरी या फिर जहां आप पैसे रखते हो उस स्थान पर रख लें। इससे आपके धन में वृद्धि होती है और पैसों की बरकत भी बनी रहती है।
कई बार पैसा जब हाथ से जाने-अनजाने में गिरता है तो कई लोग इन पैसों को छोटी रकम समझकर नहीं उठाते हैं। ऐसा करना मां लक्ष्मी का निरादर करना समझा जाता है। जिससे आपको धन का नुकसान उठाना पड़ता है।
