Edited By Sarita Thapa,Updated: 03 Nov, 2025 06:01 AM

भारत जहां अनेको मंदिर हैं और वो अपनी मान्यताओं के लिए प्रसद्धि हासिल किए हुए हैं। इन मंदिरों के प्रसिद्ध होने की वजह वहां होने वाले चमत्कार हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Famous Indian Temples for Prasad: भारत जहां अनेको मंदिर हैं और वो अपनी मान्यताओं के लिए प्रसद्धि हासिल किए हुए हैं। इन मंदिरों के प्रसिद्ध होने की वजह वहां होने वाले चमत्कार हैं। लेकिन आज हम कुछ 5 ऐसे मंदिरों से रूबरू करवाने जा रहें है, जो चमत्कारों के वजह से नहीं बल्कि यहां मिलने वाले और चढ़ने वाले प्रसाद की वजह से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन मंदिरों में जो प्रसाद चढ़ता है आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते होंगे कि ऐसा प्रसाद भी भगवान ग्रहण करते होंगे। तो आईए जानते हैं इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारें में-
कोलकाता का काली माता का मंदिर
अनोखे मंदिर की सबसे पहली लिस्ट में है कोलकाता के टांगरा इलाके में काली माता का मंदिर। जिसे चाइनीज काली मंदिर कहकर भी लोग पुकारते हैं। इस मंदिर में मां काली को प्रसाद में नूडल्स और फ्राइड राइस का भोग लगाया जाता है। फिर यही नूडल्स और फ्राइड राइस प्रसाद के रूप में भक्तों को बांट दिए जाते हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि हिंदुओं के इस मंदिर का पुजारी इसोन चेन एक चीनी है। ये 55 साल के इस मंदिर की देखभाल कर रहें हैं।

केरल का बाला मुरुगन मंदिर
दूसरे नंबर पर बात करते हैं केरल के अलेप्पी में स्थित बाला मुरुगन भगवान के मंदिर की। इस मंदिर में भगवान के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। लोक मान्यताओं के अनुसार, बाला मुरुगन भगवान को चॉकलेट बहुत पसंद है। इसलिए यहां भगवान को प्रसाद के रूप में चॉकलेट चढ़ाई जाती है और फिर चॉकलेट को यहां आने वाले भक्तों में बांट दी जाती है।

गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर
तीसरे नंबर पर बात करते हैं गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर की। यहां हर साल भव्य मेले का आयोजन होता है। यह मेला दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान मंदिर का दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है। वजह ये है कि इन 3 दिनों में देवी को रजस्वला रहती है और चौथे दिन जब मंदिर के द्वार खुलते हैं तो भक्तों को प्रसाद के रूप में एक गीला कपड़ा दिया जाता है। मान्यता है कि ये कपड़ा मां के रज से भीगा होता है।

पटियाला का काली माता मंदिर
चौथे नंबर पर हम आपको लेकर चलेंगे पंजाब के पटियाला जिले में। जहां काली माता का वर्षों पुराना मंदिर स्थित है। इस मंदिर का प्रसाद तो बिल्कुल ही अनोखा है। जहां हिंदू धर्म में एक तरफ मदिरा और मांस खाने के लिए मनाही की जाती है वहीं इस परिसर में माता रानी को शराब और मुर्गा चढ़ाए जाते हैं। इस मंदिर के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु हर रोज यहां आते हैं।

जम्मू और कश्मीर का मां वैष्णो देवी मंदिर
अंत में हम बात करेंगे हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र मां वैष्णो देवी भवन की। इस मंदिर में चावल, शक्कर दाने, सूखे सेब और नारियल प्रसाद के रूप में तो चढ़ाया जाता ही है। इसके साथ ही प्रसाद का सबसे अनोखा हिस्सा चांदी का सिक्का भी है, जिसे श्राइन बोर्ड जारी करता है। यह प्रसाद बोर्ड की ओर से एक जूट की थैली में दिया जाता है।
