Ganesh Idol Trunk Direction: गृहस्थ जीवन के लिए बहुत ही शुभ है गणेश जी की ये मूर्ति

Edited By Updated: 23 Jan, 2023 02:19 PM

ganesh idol trunk direction

भगवान गणेश देवों के देव भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र हैं। गणेश जी की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। वे भगवान विश्वकर्मा की पुत्रियां हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि किस तरफ सूंड वाले श्री

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ganesh ji trunk direction for home: भगवान गणेश देवों के देव भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र हैं। गणेश जी की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। वे भगवान विश्वकर्मा की पुत्रियां हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि किस तरफ सूंड वाले श्री गणेश पूजनीय हैं ? आइए इसी बारे में जानते हैं।

PunjabKesari Ganesh Idol Trunk Direction

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Ganesh Idol Trunk Direction

Right trunk ganesha at home दाईं सूंड : जिस मूर्ति में सूंड के अग्रभाव का मोड़ दाईं ओर हो उसे दक्षिण मूर्ति या दक्षिणाभिमुखी मूर्ति कहते हैं। यहां दक्षिण का अर्थ है दक्षिण दिशा या दाईं बाजू। दक्षिण दिशा यमलोक की ओर ले जाने वाली व दाईं भुजा सूर्य नाड़ी की है। जो यमलोक की दिशा का सामना कर सकता है वह शक्तिशाली होता है व जिसकी सूर्य नाड़ी कार्यरत है वह तेजस्वी भी होता है। इन दोनों अर्थों से दाईं सूंड वाले गणपति को ‘जागृत’ माना जाता है। 

PunjabKesari Ganesh Idol Trunk Direction

ऐसी मूर्ति की पूजा विधि के सर्व नियमों का यथार्थ पालन करना आवश्यक है। उसमें सात्विकता बढ़ती है व दक्षिण दिशा में प्रसारित होने वाली रज लहरियों से कष्ट नहीं होता। दक्षिणाभिमुखी मूर्ति की पूजा सामान्य पद्धति से नहीं की जाती। दक्षिण दिशा में यमलोक है, जहां पाप पुण्य का हिसाब रखा जाता है। इसलिए यह बाजू अप्रिय है।

यदि दक्षिण की ओर मुंह करके बैठे या सोते समय दक्षिण की ओर पैर रखें तो जैसी अनुभूति मृत्यु के पश्चात अथवा मृत्यु पूर्व जीवित अवस्था में होती है, वैसी ही स्थिति दक्षिणाभिमुखी मूर्ति की पूजा करने से होने लगती है। विधि विधान से पूजा न होने पर  श्री गणेश रुष्ट हो जाते हैं।

PunjabKesari Ganesh Idol Trunk Direction

Left side trunk ganesha बाईं सूंड : जिस मूर्ति में सूंड के अग्रभाव का मोड़ बाईं ओर हो, उसे वाममुखी कहते हैं। वाम यानी बाईं और चंद्र नाड़ी होती है। यह शीतलता प्रदान करती है एवं उत्तर दिशा अध्यात्म के लिए पूरक है। आनंददायक है इसलिए पूजा में अधिकतर वाममुखी गणपति की मूर्ति रखी जाती है।

इन गणेश जी को गृहस्थ जीवन के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। इन्हें विशेष विधि विधान की जरूरत नहीं। यह शीघ्र प्रसन्न होते हैं और थोड़े में ही संतुष्ट हो जाते हैं। साथ ही भक्तों को त्रुटियों पर भी क्षमा करते हैं।

PunjabKesari kundli

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!