Happy Lohri 2020: रिश्तेदारों संग मिलकर ऐसे बांटें चारों ओर खुशियां

Edited By Jyoti,Updated: 12 Jan, 2020 11:18 AM

happy lohri 2020 share happiness with relatives

अगर पिछले ज़माने की बात करें तो त्यौहारों आदि पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें बधाई देते थे। साथ ही साथ तोहफ़े-मिठाईयां आदि बांटते थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Happy Lohri 2020: अगर पिछले ज़माने की बात करें तो त्यौहारों आदि पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें बधाई देते थे। साथ ही साथ तोहफ़े-मिठाईयां आदि बांटते थे। मगर आज कल ज़माना टैक्नोलजी पर आधारित हो गया है। जी जी, आप सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं आप सब की सबसे फेवरेट टैक्नोलजी ‘मोबाईल फोन’ की। जिसकी मदद से न केवल आज कल लोग अपने जीवन में प्रत्येक काम अच्छे से कर पाते बल्कि उसमें सफलता भी पाते। तो वहीं जहां मोबाईल फोन्स को लेकर ये कहा जाता है कि इसकी वजह से लोग अपनों से दूर हो गए हैं, तो दूसरी ओर इसी के द्वारा बहुत से लोग दूर होते हुए भी एक-दूसरे के पास हैं।
PunjabKesari, Happy Lohri, Lohri 2020, Happy Lohri 2020, लोहड़ी, लोहड़ी 2020, हैप्पी लोहड़ी 2020, Happy lohri wishes, Lohri Wishes in hindi, Lohri Festival, Hindu Vrat or typhar, Hindu festival, Hindu religion
इसकी उदाहरण फेस्टिवल सीजन में खूब देखने को मिलती है। जब दूर बैठे रिश्तेदारों से भी हम इसके जरिए नज़दीकियां महसूस करते हैं। लोहड़ी के इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्यार भरे संदेश लाएं हैं जिन्हें एक-दूसरे को भेजकर आप अपने बीच के रिश्तों में प्यार के साथ-साथ मज़बूती भी ला सकते हैं। तो चलिए इन संदेश भरे मैसेज जानने से पहले जान लेते हैं पंजाब में मुख्य रूप से मनाए जाने वाले त्यौहार लोहड़ी के बारे में-

आमतौर पर लोहड़ी का त्यौहार उत्तर-भारत में मनाया जाता है, परंतु आज कल की बात करे तो अब लगभग पूरे देश में ये त्यौहार मनाया जाने लगा है। यही कारण है कि अब 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी के त्यौहार की धूम देखने को मिलती है। इस दिन शाम को सभी लोग एक साथ मिलकर आग जलाकर उसके चारों तरफ़ चक्कर लगाते हैं और खूब नाच गाना होता है। हर कोई इस दिन नए वस्त्र पहनकर लोहड़ी जलाते समय खूब नाच-गाना करता है। इस आग में मूंगफली, पॉपकॉर्न और तिल डाले जाते हैं। सुबह से ही लोग एक-दूसरे को फोन पर लोहड़ी के मेसैज भेजने लगते हैं। मगर कुछ लोग इस कश्मकश में रह जाते हैं कि किसको क्या भेजें। अगर आप भी ऐसी कश्मकश में खोएं हैं तो चलिए हम बताते हैं कि इस दिन कौन से संदेश भेजकर आप अपने प्रियजनों को प्रसन्न कर सकते हैं।

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार।
PunjabKesari, Happy Lohri, Lohri 2020, Happy Lohri 2020, लोहड़ी, लोहड़ी 2020, हैप्पी लोहड़ी 2020, Happy lohri wishes, Lohri Wishes in hindi, Lohri Festival, Hindu Vrat or typhar, Hindu festival, Hindu religion
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..
आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार
हैप्पी लोहरी 2020

गुड़ दी मिठास, मूंगफली दी खुश्बू
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनेया दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू लोहड़ी दा त्यौहार

लोहड़ी की आग में जल जाएं सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हर दम
हैप्पी लोहड़ी

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे
PunjabKesari, Happy Lohri, Lohri 2020, Happy Lohri 2020, लोहड़ी, लोहड़ी 2020, हैप्पी लोहड़ी 2020, Happy lohri wishes, Lohri Wishes in hindi, Lohri Festival, Hindu Vrat or typhar, Hindu festival, Hindu religion
फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई

सर्दी की थर्राहट में मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैप्पी लोहड़ी 2020

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्पी लोहड़ी
PunjabKesari, Happy Lohri, Lohri 2020, Happy Lohri 2020, लोहड़ी, लोहड़ी 2020, हैप्पी लोहड़ी 2020, Happy lohri wishes, Lohri Wishes in hindi, Lohri Festival, Hindu Vrat or typhar, Hindu festival, Hindu religion
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!