Kali Chaudas:  काली चौदस का शनिवार है खास, बचाएगा शनिदेव के प्रकोप से

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Nov, 2023 07:31 AM

kali chaudas

शनि दोष से व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए उपाय करने बहुत जरूरी होते हैं। शनि की महादशा या अंतर्दशा, शनि की साढ़ेसाती, शनि का ढ़इया या

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kali Chaudas 2023: शनि दोष से व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए उपाय करने बहुत जरूरी होते हैं। शनि की महादशा या अंतर्दशा, शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैया या शनि की दृष्टि। जो भी लोग शनि की महादशा या अंतर्दशा से गुजर रहे हैं, उन लोगों को काली चौदस के दिन महाकाली पूजा करवानी चाहिए। ऐसा करने से शनिदोष का प्रभाव बहुत कम होता है।

आज का पंचांग- 4 नंवबर, 2023

PunjabKesari  Kali Chaudas

लव राशिफल 4 नंबवर- हर मोड़ पे जो साथ हो ऐसा हो हमसफ़र

Kali Chaudas Puja: काली चौदस की रात्रि में दस महाविद्या के अंतर्गत महाकाली पूजा करने की सलाह देता है। यह पूजा करने से शनि दोषों के प्रभाव, अकारण मृत्यु, जादू-टोना तथा बुरी आत्माओं आदि के प्रभाव से बचा जा सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ अचूक और कारगर उपाय बताने जा रहे हैं।

Tarot Card Rashifal (4th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

जल में काले तिल डालकर स्नान करें।

PunjabKesari  Kali Chaudas

आज का राशिफल 4 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

शनि दोष को कम करने के लिए काले तिल मिलाकर रोटी बनाएं तथा काला नमक और काली मिर्च मिली हुई साबुत काली उड़द की दाल का भोग देवी कालिका पर लगाएं तथा इसे रात में प्रसाद स्वरूप खाएं। इससे शनि दोष कम होगा।

Rama Ekadashi: रमा एकादशी व्रत करने वाले की सेवा में रहने लगती हैं अप्सराएं, पढ़ें कथा

शनि की साढ़े साती या ढैय्या की स्थिति में आज रात के समय काले कपड़े में थोड़ी सी काली मिर्च और कुछ सिक्के डाकोत (जो शनि का दान लेते हैं) को दान करें। इससे शनि का प्रकोप तुरंत ही शांत होगा।

Dhanteras: धनतेरस पर खरीदा गया ये सामान, घर-परिवार में लेकर आता है Bad Luck

तेल का दीपक जलाएं तथा तुलसी पत्र हाथ में लेकर इस मंत्र का जाप करें-
मंत्र- श्रीं श्रीधराय त्रैलोक्यमोहनाय नमोस्तुते मंत्र का यथासंभव जाप करें।

Ahoi Ashtami: यहां आधी रात में किया गया स्नान देता है संतान प्राप्ति का वरदान

PunjabKesari  Kali Chaudas

Kali chaudas shubh muhurat काली चौदस का पूजा मुहूर्त
Kali chaudas muhurat काली चौदस मुहूर्त- 11 नवंबर 11:40 पी.एम से लेकर 12 नवम्बर 12:34 ए.एम तक
Hanuman puja हनुमान पूजा- 11 नवंबर शनिवार 2023 को होगी।
Chaturdashi Tithi starts चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 11 नवंबर 2023 को 01:57 पी.एम बजे
Chaturdashi date ends चतुर्दशी तिथि समाप्त- 12 नवंबर 2023 को 02:44 पी.एम बजे

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!