Karwa Chauth 2022: जानें, कब मनाया जाएगा करवाचौथ 13 या 14 अक्टूबर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Oct, 2022 08:34 AM

karwa chauth

कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवाचौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष 13 अक्टूबर 2022 को चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त है। लोगों में इस प्रकार की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa Chauth 2022: कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवाचौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष 13 अक्टूबर 2022 को चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त है। लोगों में इस प्रकार की असमंजस की स्थिति बनी हुई है, इस बार उपवास कब रखा जाएगा। क्यूंकि 13 और 14 अक्तूबर का की दुविधा बनी हुई है। इसलिए इस बार 13 अक्तूबर को ही करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ का व्रत सुहाग ने अपने पति की दीर्घायु के लिए करते हैं। देवी पार्वती का पूजन किया जाता है और चंद्र दर्शन के साथ उपवास खोला जाता है।

PunjabKesari Karwa Chauth 2022, Karwa Chauth,  Karwa Chauth 2022 date in india,  Karwa Chauth date punjab, Karwa Chauth date in hindi, Karwa Chauth 2022 puja vidhi, Karwa Chauth 2022 in hindi, Karwa Chauth 2022 october

Karwa chauth shubh muhurat 2022: करवा चौथ की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 अक्टूबर को रात्रि 1:58 ए.एम से ही शुरू हो जाएगा। यह तिथि अगले दिन यानी कि 14 अक्टूबर सुबह 3: 09 ए.एम तक रहेगी। प्रात काल की पूजा व सरगी का समय 13 अक्टूबर को सुबह 4:56 से 6:26 तक रहेगा।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari Karwa Chauth 2022, Karwa Chauth,  Karwa Chauth 2022 date in india,  Karwa Chauth date punjab, Karwa Chauth date in hindi, Karwa Chauth 2022 puja vidhi, Karwa Chauth 2022 in hindi, Karwa Chauth 2022 october
 
Karwa Chauth 2022 puja vidhi: ब्रह्म मुहूर्त में सुहागिनी उठकर मां गौरी की आराधना करते हुए बायना निकालती हैं और व्रत का संकल्प लेते हैं ब्रह्म मुहूर्त की सरगी के पश्चात से व्रत की शुरुआत हो जाती है। इस दिन सुहागन स्त्रियों को श्रृंगार का सामान उपहार देने से सौभाग्य वृद्धि होती है और रात्रि के समय चंद्र पूजन से दांपत्य जीवन में प्रेम का संचार बना रहता है। रिश्ते में शीतलता में मधुरता की कामना करने वाला यह त्यौहार इस बार अच्छे मुहूर्त में बन रहा है। इस दिन 1:53 तक सिद्धि योग रहेगा इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त का समय 11: 44 से 12:29 तक रहेगा।

PunjabKesari Karwa Chauth 2022, Karwa Chauth,  Karwa Chauth 2022 date in india,  Karwa Chauth date punjab, Karwa Chauth date in hindi, Karwa Chauth 2022 puja vidhi, Karwa Chauth 2022 in hindi, Karwa Chauth 2022 october

व्रती महिलाओं को चाहिए कि इस दिन अधिक से अधिक मां पार्वती के मंत्रों का उच्चारण करें सात्विक विचार के साथ साथ निर्मल मन से पति की लंबी आयु की कामना करें।

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

इस मंत्र का उच्चारण दिन भर करें और आज के दिन किसी की निंदा व चुगली से बचें।

नीलम
8847472411

PunjabKesari kundlitv

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!