31 दिसम्बर को मनाई जाएगी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ
Edited By Sarita Thapa,Updated: 13 Dec, 2025 08:16 AM

अयोध्या (उ.प्र.) (प.स.): श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसम्बर को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ रूप में मनाई जाएगी।
अयोध्या (उ.प्र.) (प.स.): श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसम्बर को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ रूप में मनाई जाएगी।
इस अवसर पर मंदिर परिसर स्थित 7 उप-मंदिरों शिव, सूर्य, गणपति, हनुमान, भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार के शिखरों पर ध्वज-वंदन किया जाएगा। ट्रस्ट अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को होने वाली बैठक में उत्सव की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यातिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। उत्सव से जुड़े अनुष्ठान 27 दिसम्बर से शुरू होंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ