Monday Special: भोले बाबा करेंगे धन-दौलत की बरसात, आज करें ये काम

Edited By Updated: 04 Dec, 2023 07:32 AM

monday special

आज सप्ताह का आरंभ सोमवार से हो रहा है। ये शुभ दिन भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि सबसे आसान है भगवान शंकर को प्रसन्न करना। शिव जी अपने भक्तों से बड़ी शीघ्र और

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Monday Astrology Tips: आज सप्ताह का आरंभ सोमवार से हो रहा है। ये शुभ दिन भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि सबसे आसान है भगवान शंकर को प्रसन्न करना। शिव जी अपने भक्तों से बड़ी शीघ्र और आसानी से खुश हो जाते हैं। इनकी पूजा आराधना करना भी सबसे आसान है। इन्हें केवल एक लोटा जल चढ़ा कर भी मनाया जा सकता है। प्रभु इतने भोले हैं की दुनियावी पदार्थों से अपने भक्त की झोली सहज ही भर देते हैं। एक कथा के अनुसार, एक भील को महादेव ने अज्ञान वश चढ़ाई गई बिल्व पतियों से ही प्रसन्न होकर उसके पूरे परिवार को निहाल कर दिया था। भगवान शिव की अनुकम्पा अकथनीय है। तीनों लोकों को तृप्त करने वाले भोले बाबा अपने भक्तों की छोटी-छोटी क्रियाओं से खुश होकर उनके सारे दुख हर लेते हैं। शिव जी को अर्पित करने वाली सभी सामग्री बड़ी आसानी से मिल जाती है। वे अपने भक्तों द्वारा श्रद्धा से चढ़ाई गई हर वस्तु को बड़ी प्रसन्नचा से स्वीकार करते हैं। तो आइए जानें कि किस प्रकार प्रभु को प्रसन्न किया जा सकता है।

Moon Remedies and Mantra: मानसिक तनाव से मुक्त करता है चंद्रमा

आज का पंचांग- 4 दिसंबर , 2023

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

आज का राशिफल 4 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (4th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 4 दिसंबर-  बाहों से लग जा तू कहीं खो जाए हम कहीं

Weekly numerology (4th-10th december): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

PunjabKesari Monday Special

Powerful Upay Of Dhan Prapti On Monday

भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग की पूजा शीघ्र फल प्रदान करती है। शिवलिंग पर चढ़ाया अक्षत यानी कि चावल चक्रवती बनाता है। ध्यान रहे, चावल हमेशा साबूत ही लेने चाहिए। ऐसा करने से धन की वृद्धि और विजय प्राप्त होती है।

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से हर प्रकार के क्रूर ग्रहों की अशुभता ख़त्म होती है और निरन्तर धन का परवाह बना रहता है।

PunjabKesari Monday Special

एक ऐसी खास वस्तु है, जिसे शिवलिंग पर चढ़ाने से बड़ी शीघ्र ही आर्थिक हालात अच्छे हो जाते हैं। वो है चंदन की माला। गौ धुली बेला में शिव जी को चंदन की लकड़ी से बनी माला अर्पित करें। धन तिगुना हो जाएगा।

नीलकंठ को इत्र चढ़ने से शुक्र ग्रह बलवान होता है। जिससे कि अपार ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 

प्रतिदिन दही अर्पण करने से लग्जरियस लाइफ जीने की इच्छा पूरी होती है।

PunjabKesari Monday Special

भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।

पान का पत्ता ऐसा कमाल कर सकता है की व्यापार में आई बड़ी से बड़ी  विपत्ति भी टल सकती है। प्रतिदिन दो पान के पत्ते शिव और शक्ति के स्वरूप के आगे चढ़ाएं। व्यापार में वृद्धि होगी।

नीलम
neelamkataria0012@gmail.com

PunjabKesari Monday Special

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!