ये हैं भारत के सबसे सुंदर जल प्रपात, देखने वाला भी हो जाता है मोहित

Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Dec, 2023 04:02 PM

most beautiful waterfalls in india

सिंध नदी पर सेवढ़ा में सनकुआ के निकट अत्यधिक सौंदर्य वाला जलप्रपात स्थित है। दतिया स्थित सनकुआ धाम सिंध नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Beautiful waterfall: सिंध नदी पर सेवढ़ा में सनकुआ के निकट अत्यधिक सौंदर्य वाला जलप्रपात स्थित है। दतिया स्थित सनकुआ धाम सिंध नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है जिसका एक बहुत बड़ा कारण यहां आयोजित होने वाला दीवाली मेला है। सनकुआ कुंड में स्नान का विशेष महत्व माना गया है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एकमात्र ऐसा स्थान है जहां ब्रह्म के मानस पुत्रों, सनक, सनातन, सनंदन और सनतकुमार के मंदिर देखने को मिलते हैं।

PunjabKesari  Most Beautiful Waterfalls

ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मपुत्र, सनत कुमार ने षट् रिपु का संहार इसी के तट पर किया था।

Mother of rivers नदियों का मायका
मध्य प्रदेश में 207 नदियों का उद्गम स्रोत है जिस कारण इस राज्य को नदियों का मायका भी कहा जाता है। सिंध नदी विदिशा जिले के मालवा पठार से आरंभ होती है और मध्य प्रदेश में गुना, अशोक नगर, शिवकुमारी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों से बहती हुई उत्तर व उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ती है तथा अंत में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में यमुना नदी में मिल जाती है।

PunjabKesari  Most Beautiful Waterfalls

सिंध एवं यमुना नदी का यह संगम चंबल-यमुना संगम के ठीक बाद होता है। सिंध नदी की कुल लम्बाई 470 किलोमीटर है जिसमें से 461 किलोमीटर मध्य प्रदेश में और केवल 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बहती है।

इस नदी के किनारे पतझड़ वाले वन कंटीली झाड़ियां पाई जाती हैं। केवल इस नदी के ही कारण इन वनों का विस्तार 120 किलोमीटर लम्बे चौड़े भू भाग पर है। सेवढ़ा के निकट ही सिंध के तट पर एक शिवलिंग स्थित है, जोकि मानव की मुखाकृति का है। ऐसा माना जाता है कि इसे अहीरों के प्राचीन राजकुल द्वारा पूजा जाता था। सिंध नदी की प्रमुख सहायक नदियां-पहुज, क्वारी और महुअर (समोहा) हैं।

PunjabKesari  Most Beautiful Waterfalls

क्वारी नदी जिसे कुवारी या कुंआरी नदी भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों से होकर बहती है। यह नदी देवपुरा गांव के पास से निकलती है। क्वारी नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सिंध नदी में मिल जाती है।

पहुज नदी उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से होकर बहने वाली नदी है। इसे कई धार्मिक ग्रंथों में ‘पुष्पावती’ नाम से भी वर्णित किया गया है। यह बुंदेलखंड क्षेत्र से होकर बहती है और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा की विभाजित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है।

PunjabKesari  Most Beautiful Waterfalls

महुअर नदी, सिंध नदी की एक छोटी सहायक नदी है। महुअर को स्थानीय रूप से समोहा नदी के रूप में भी जाना जाता है। यह करेरा वन्य जीव अभ्यारण्य से होकर गुजरती है। शिवपुरी जिले में सिंध नदी पर मणिखेड़ा बांध का निर्माण किया गया है। इसके नीचे की ओर मोहिनी सागर नामक एक पिकअप वियर स्थित है।

PunjabKesari  Most Beautiful Waterfalls

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!