Numerology Number 2: जन्मतिथि 2, 11, 20 या 29 वाले कैसे होते हैं? करियर, पैसा, उपाय और कमजोरियां

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 02:17 PM

Numerology Number 2: यदि आपके बर्थ की डेट किसी भी महीने की 2,11, 20, 29 है तो आपका नंबर दो बनता है। इस नंबर की फेमस पर्सनालिटी फिल्म जगत के मशहूर सितारे हैं दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अजय देवगन, संजय दत्त और शाहरुख खान। इन सबका नंबर वो...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology Number 2: यदि आपके बर्थ की डेट किसी भी महीने की 2,11, 20, 29 है तो आपका नंबर दो बनता है। इस नंबर की फेमस पर्सनालिटी फिल्म जगत के मशहूर सितारे हैं दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अजय देवगन, संजय दत्त और शाहरुख खान। इन सबका नंबर वो 2 है यानी कि रूट नंबर दो है। बेसिक नंबर दो जो है वो मून का नंबर है यानी कि चंद्रमा का नंबर है, 15 दिन में यह पूर्ण रूप धारण कर लेता है और 15 दिन में ही यह अगले 15 दिन में यह शून्य हो जाता है। इनकी जिंदगी मून की तरह उतार-चढ़ाव भरी रहती है। मून और सन दोनों मित्र हैं लिहाजा एक नंबर वाले जातकों के साथ दो नंबर वाले जातकों की खूब बनती है और यह अच्छे दोस्त होते हैं। हालांकि इनकी नेचर अलग-अलग होती है। दो नंबर के जातकों की काल्पनिक शक्ति बड़ी तेज होती है और इन्हें कला पसंद होती है। हालांकि शारीरिक रूप से यह बहुत ज्यादा मजबूत नहीं होते लेकिन जहां दिमाग की बात आती है, तो दिमाग से संबंधित कामों में इनका कोई सानी नहीं होता। इन्हें कोई भी नया काम किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को करना चाहिए। इनके लिए सोमवार का दिन शुभ रहता है। सात नंबर के जातक इनके लिए अच्छे दोस्त बनते हैं। चंद्रमा के प्रभाव के कारण ऐसे जातक बड़े नम्र स्वभाव के होते हैं और यह किसी को भी नहीं कह सकते। 

मून के प्रभाव के कारण इन्हें इसे फ़ेमिनाइन नंबर भी कहा जाता है। यह लोग बहुत केयरिंग होते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं हालांकि यह बहुत शर्मीले होते हैं और आसानी से अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं कर पाते और कई बार डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं हालांकि यह लोग बहुत जल्दी घुलते -मिलते नहीं है। यदि किसी के साथ इनकी दोस्ती हो जाए तो फिर उसे आसानी से छोड़ते नहीं क्योंकि यह बहुत आकर्षक होते हैं। इनकी महिला मित्रों की संख्या ज्यादा होती है और इमोशन इमेजिनेशन पावर अच्छी होने के कारण यह बहुत रोमांटिक किस्म के भी होते हैं। इनके ऊपर चंद्रमा का प्रभाव होता है लिहाजा इनका स्वभाव जो है, वह स्थिर नहीं होता और यह कोई भी काम लंबे समय तक नहीं कर सकते। यह नेचर को बहुत प्यार करते हैं और इन्हें ऐसे स्थानों पर घूमने जाना अच्छा लगता है, जहां प्रकृति के अच्छे नजारे हो। चंद्रमा के प्रभाव के कारण इस नंबर के कई जातक आत्मविश्वास की कमी से भी जूझते हैं। इन्हें कोई भी काम करने के लिए किसी न किसी सहयोगी की जरूरत रहती है। इन्हें जिंदगी में अच्छा और पढ़ा लिखा पार्टनर मिलता है। इनके स्वभाव में अस्थिरता होने के कारण इनका अपने पार्टनर के साथ अक्सर विवाद चलता रहता है। दो नंबर के जातकों की इंट्यूशन बहुत अच्छी होती है और इन्हें आने वाली घटनाओं का आसानी से अंदाजा हो जाता है। यदि ऐसे जातक समुद्र या नदी के किनारे के शहरों में रहे तो इन्हें खूब तरक्की मिलती है। यदि यह गलती कर दें तो इन्हें अपनी गलती का एहसास बहुत जल्दी हो जाता है। इन्हें किसी भी कार्य में एक बार में सफलता नहीं मिलती और इन्हें कोई भी काम दो बार ही करना पड़ता है।

करियर- ऐसे जातक जो है वह बहुत अच्छे टीचर, काउंसलर, साइकेट्रिक, सोशल वर्कर और हीलर बहुत अच्छे होते हैं। हालांकि ये कई बार खुद को नौकरी और रिलेशनशिप में इनसिक्योर फील करते हैं और इसी कारण डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोग बहुत जल्दी हार्ट होते हैं। इन जातकों को जीवन में स्थिरता लाने के लिए एक समय पर एक ही काम करना चाहिए और कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए। इन्हें ज्यादा से ज्यादा काम खुद करना चाहिए ताकि इनका आत्मविश्वास बढ़े और इनमें हीन भावना न आए। कठिन समय के दौरान इन्हें डरना नहीं चाहिए और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। यह इमोशनल किस्म के होते हैं। लिहाजा इन्हें भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए अन्यथा यह वित्तीय नुकसान के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी दुखी हो सकते हैं। इनकी शारीरिक क्षमता बहुत ज्यादा नहीं होती लिहाजा यह किसी भी समय किसी भी बीमारी का शिकार हो जाते हैं और इन्हें अक्सर पेट से संबंधित कब्ज गैस और पाचन संबंधी समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं। इन्हें अपने फूड को बैलेंस करना चाहिए और इस मामले में खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए। भावुक होने के कारण यह अक्सर अपने दोस्तों के साथ झगड़ा कर लेते हैं। इन्हें इस मामले में भी थोड़ा सतर्क रहना चाहिए और चुनिंदा दोस्त ही बनाने चाहिए। इन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने की तरफ फोकस करना चाहिए और अपनी जिंदगी के मेजर डिसीजन वह पूर्णिमा के इर्द-गिर्द नहीं लेने चाहिए। इन्हें ओवरथिंकिंग से बचना चाहिए।

उपाय- दो नंबर के जातकों के लिए वाइट, लाइट ग्रीन, क्रीम कलर बहुत लकी साबित होता है और ब्लैक और डार्क पर्पल जैसे गहरे रंग इन्हें इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। इन्हें डायरी उत्पादों का ज्यादा सेवन करना चाहिए और अपने पाचन को दुरुस्त रखने के लिए दही का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। यह जातक सिल्वर की अंगूठी में मोती पहन सकते हैं। इनके लिए ओम सोम समाए नमः का जप वह बहुत लाभकारी होता है। इस मूलांक के जातकों को इमोशंस को बैलेंस करने के लिए मेडिटेशन करनी चाहिए और मून की रोशनी में कम से कम 15 मिनट जरूर बैठना चाहिए। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!