Pregnant Lady के पास भी नहीं जाते सांप, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Edited By Jyoti,Updated: 29 Jun, 2022 04:40 PM

pregnancy myths in hindu shastra

हमारे हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं, जिन्हें मानने वाले बहुत लोग हैं तो दूसरी ओर ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो इन मान्यताओं पर यकीन नहीं करते। परंतु शास्त्रों की बात करें तो इनमें ऐसे मान्यताएं बताई गई हैं जिसके बारे में व्यक्ति को जरूर...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हमारे हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं, जिन्हें मानने वाले बहुत लोग हैं तो दूसरी ओर ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो इन मान्यताओं पर यकीन नहीं करते। परंतु शास्त्रों की बात करें तो इनमें ऐसे मान्यताएं बताई गई हैं जिसके बारे में व्यक्ति को जरूर जानना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी ही मान्यता के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल गर्भवती महिलाओं को लेकर एक प्रचलित मान्यता है जिसके अनुसार गर्भवती स्त्री को सांप नहीं काटते। जी हां, ऐसा धारणा है जिस महिला ने गर्भ धारण कर रखा हो सांप उन्हें काटना तो दूर उनके पास भी जाते। ऐसा कहा जाता है असल में यदि सांप किसी गर्भवती महिला के समीप जाते हैं तो वह सांप अंधे हो जाते है। आप में बहुत से लोग ऐसे होंगे जो ये बात सुनकर हैरान हो रहें होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन आपको बता दें, ये तथ्य है जिसके पीछे का कारण ब्रह्मवैवर्त पुराण में भी वर्णित है। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह तथा साथ ही जानेंगे गर्भवती स्त्री को सांप के न काटने का धार्मिक व वैज्ञानिक कारण क्या है। 
PunjabKesari Pregnancy Myths, Sanke Myths, Pregnancy, Pregnancy Myths In Hindu Shastra, Hindu Myths Related to Pregnant Ladies and Snake, Niti Shastra, Niti Gyan, Niti Shasrtra Gyan In Hindi, Dharm
गर्भवती महिला को सांप के न काटने का उल्लेख ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है जिसके अनुसार एक बार गर्भवती महिला शिवालय भगवान शिव की तपस्या में लीन थी। तब दो सांपों ने वहां आकर उस गर्भवती स्त्री को बिना कारण ही तंग करना शुरू कर दिया। जिस वजह से उस महिला का ध्यान भक्ति से भंग हो गया। जिसके बाद उस स्त्री के गर्भ में पल रहें शिशु ने पूरे सर्प वंश को ही श्राप दे दिया कि आज के बाद कोई भी सांप, नाग या नागिन जब भी किसी गर्भवती स्त्री के पास जाएगा वो अंधा हो जाएगा। जिसके बाद से ये मान्यता बेहद प्रचलित हो गई, कि गर्भवती महिला को देखकर सांप अंधे हो जाते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये ही शिशु आगे जाकर श्री गोगा जी देव, श्री तेजा जी देव और जहरवीर के नाम से प्रसिद्ध हुए। इनके अनेकों मंदिर आपको राजस्थान में भी देखने को भी मिल जाएंगे। एक अन्य धारणा के मुताबिक गर्भवती महिला के सपने में कभी भी सांप नहीं आते।
PunjabKesari Pregnancy Myths, Sanke Myths, Pregnancy, Pregnancy Myths In Hindu Shastra, Hindu Myths Related to Pregnant Ladies and Snake, Niti Shastra, Niti Gyan, Niti Shasrtra Gyan In Hindi, Dharm

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

तो ये था धार्मिक कारण, अब आप सोच रहें होगे आखिर एक सांप को किसी स्त्री के गर्भवती होने का कैसे पता चलता है। विज्ञान के अनुसार प्रकृति ने सांप को कुछ विशेष इंद्री प्रदान की गई है जिससे वह यह पता लगा सके कि महिला गर्भवती है या नहीं। दरअसल गर्भधारण के बाद महिला के शरीर में कुछ ऐसे तत्वों का निर्माण होता है जिससे सांपों के द्वारा पहचाना जा सकता है। जी हां,
PunjabKesari Pregnancy Myths, Sanke Myths, Pregnancy, Pregnancy Myths In Hindu Shastra, Hindu Myths Related to Pregnant Ladies and Snake, Niti Shastra, Niti Gyan, Niti Shasrtra Gyan In Hindi, Dharm
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक कारण संभव है कि गर्भ धारण के पश्चात कुछ ऐसे तत्व निर्माण होता है जो गर्भवती को एक विशेष औरा देता है। उस काल में रंग बदल जाना, रुचि बदल जाना भाव बदलना आम बात है। और सर्प को यह बदलाव समझ में लेता है। और उसे पता चल जाता है कि स्त्री गर्भवती है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं है कि सांप गर्भवती महिला को नहीं काटते। ऐसे में गर्भवती महिला सांप के आसपास आने पर अगाह हो जाए। क्योंकि इसका खतरा शिशु पर पड़ सकता है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!