Rahu-Ketu Gochar 2026: कैरियर और धन के क्षेत्र में इन राशियों की किस्मत पलटेगी

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 09:13 AM

rahu ketu gochar

Rahu-Ketu Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल 2026 कई महत्वपूर्ण ग्रह परिवर्तनों का साक्षी रहेगा। दिसंबर 2026 में राहु कुंभ से मकर और केतु सिंह से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का सीधा प्रभाव व्यवसाय, करियर और आर्थिक क्षेत्र पर पड़ेगा।...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rahu-Ketu Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल 2026 कई महत्वपूर्ण ग्रह परिवर्तनों का साक्षी रहेगा। दिसंबर 2026 में राहु कुंभ से मकर और केतु सिंह से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का सीधा प्रभाव व्यवसाय, करियर और आर्थिक क्षेत्र पर पड़ेगा। कई राशियों के जातक इस दौरान नई नौकरी, प्रमोशन, व्यापार विस्तार और धन लाभ के अवसर पाएंगे। आइए जानते हैं किन राशियों की किस्मत इस वर्ष सबसे अधिक चमकेगी।

PunjabKesari  Rahu Ketu Gochar

वृषभ राशि – करियर में नई ऊंचाई और आर्थिक मजबूती
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष करियर और वित्तीय स्थिरता का प्रतीक रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं और आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी। व्यापार में नया प्रोजेक्ट या पार्टनरशिप लाभदायक साबित होगा। विदेशी कंपनियों या सरकारी क्षेत्रों से आर्थिक अवसर मिल सकते हैं। पुराने निवेश से रिटर्न मिलेगा, जिससे धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। राहु की स्थिति आपकी सोच को रणनीतिक बनाएगी, जिससे आप बेहतर निर्णय ले सकेंगे।
सलाह: खर्चों में संयम रखें और निवेश को योजनाबद्ध करें।

मिथुन राशि – नए अवसर और अप्रत्याशित लाभ
मिथुन राशि के जातकों को 2026 में करियर के कई नए अवसर मिलेंगे। जो लोग जॉब चेंज करना चाहते हैं, उनके लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ रहेगा। नए कॉन्ट्रैक्ट या प्रोजेक्ट से आर्थिक वृद्धि के संकेत हैं। व्यवसाय में विदेशी क्लाइंट्स से डील संभव है। राहु की चाल अप्रत्याशित धन लाभ दे सकती है लेकिन जोखिम से बचें। केतु आपके निर्णयों को परखने का मौका देगा इसलिए जल्दबाज़ी में निर्णय न लें।
सलाह: मेहनत और नेटवर्किंग दोनों को संतुलित रखें, यही आपको शीर्ष पर पहुंचाएगा।

सिंह राशि – स्थिरता और प्रमोशन का योग
सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर करियर स्थिरता और सामाजिक सम्मान लेकर आएगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य अब पूरे होंगे। नौकरी में प्रमोशन और नई जिम्मेदारी मिलने के प्रबल योग हैं। व्यापार करने वालों के लिए यह समय नए साझेदारी और ब्रांड विस्तार का है। राहु आपके नेतृत्व गुणों को उभारेगा, जिससे आप अपने क्षेत्र में छा सकते हैं। धन की स्थिति में सुधार होगा और पारिवारिक सुख-संपत्ति बढ़ेगी।
सलाह: सहयोगियों के साथ संवाद बनाए रखें, अहंकार करियर में बाधा डाल सकता है।

PunjabKesari  Rahu Ketu Gochar
तुला राशि – निवेश में लाभ और सफलता के नए अवसर
तुला राशि वालों के लिए राहु-केतु का यह गोचर निवेश और वित्तीय सफलता से जुड़ा रहेगा। शेयर मार्केट या रियल एस्टेट में लाभ संभव है। व्यापार में विदेशी स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग जॉब में हैं, उन्हें सीनियर्स का समर्थन मिलेगा और इनक्रिमेंट के योग बनेंगे। राहु आपकी आर्थिक बुद्धिमत्ता बढ़ाएगा, जिससे आप फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर कर पाएंगे।
केतु पारिवारिक खर्चों पर ध्यान देने की सलाह देता है।
सुझाव: निवेश से पहले रिसर्च अवश्य करें और अविश्वसनीय योजनाओं से दूर रहें।

मकर राशि – बड़ा परिवर्तन, बड़ा लाभ
राहु का मकर राशि में आगमन इस राशि के जातकों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। जो लंबे समय से प्रमोशन या ट्रांसफर का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें शुभ समाचार मिलेगा। बिजनेस एक्सपेंशन और नए निवेश के अवसर प्राप्त होंगे।
आर्थिक स्थिति सशक्त होगी और आपका नेटवर्किंग सर्कल बढ़ेगा। राहु आपके अंदर नेतृत्व क्षमता को निखारेगा और केतु आर्थिक समझदारी देगा। विदेश में जॉब या असाइनमेंट मिलने के प्रबल योग हैं।
सलाह: सफलता के साथ विनम्रता रखें, यह आपको दीर्घकालिक प्रतिष्ठा दिलाएगी।

राहु-केतु बदलेंगे कैरियर और धन की दिशा
साल 2026 में राहु-केतु का गोचर वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशि के लिए उन्नति, प्रमोशन और आर्थिक सफलता लेकर आएगा। यह वर्ष नई शुरुआत, निवेश और स्थिरता का प्रतीक होगा। यदि आप योजना, धैर्य और कर्म पर भरोसा रखें तो राहु-केतु आपके लिए भाग्य निर्माता बन सकते हैं।

PunjabKesari  Rahu Ketu Gochar

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!