Ramlila Maidan Delhi: अनूठी होंगी इस बार दिल्ली की ‘राम लीलाएं’

Edited By Updated: 17 Oct, 2023 10:45 AM

ramlila maidan delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबी हुई है। दिल्ली के कोने-कोने में लीला समितियों द्वारा लीला का मंचन हो रहा है। भगवान

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ramlila Maidan Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबी हुई है। दिल्ली के कोने-कोने में लीला समितियों द्वारा लीला का मंचन हो रहा है। भगवान श्रीराम के आदर्शों और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लीलाओं में इस बार बहुत कुछ खास है। तुलसी, वाल्मीकि, हनुमान, राम और सीता द्वार होंगे आकर्षण

थीम: द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी की ओर से द्वारका सेक्टर 10 के मैदान में आयोजित की जानी वाली रामलीला में श्री अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर मंच तैयार किया गया है। यहां पर पांच द्वार तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अत्याधुनिक मंच सज्जा और प्रकाश व्यवस्था के साथ यहां पर लीला के दर्शन होंगे। द्वारका लीला के चेयरमैन राजेश गहलोत बताते हैं कि लीला में पहली बार एनीमेशन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके लिए मंच पर बड़ी एल.ई.डी. लगाई गई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणाओं को अमल में लाया जाएगा। मंच पर इस बार दिव्यांगों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। लीला को इस बार पूरे 13 साल हो जाएंगे। यह 11वीं रामलीला है, कोविड के कारण दो साल लीला को विराम देना पड़ा था। साथ ही लीला देखने के लिए आने वाले राम भक्तों के लिए मैदान में 10 हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari Ramlila Maidan Delhi

मेला आकर्षण: लीला का मुख्य आकर्षण यहां बनाए जाने वाले 5 द्वार होंगे। तुलसी, वाल्मीकि, हनुमान, राम और सीता द्वार पर भक्त सेल्फी भी ले सकेंगे।

श्री रामलीला कमेटी की ‘सबसे पुरानी लीला’ में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति होगी खास
थीम: लीला में मंच पर एक बड़ा धनुष बाण बनाया गया है जो 30-35 फुट का होगा। यह बाण अपने आप में मंच और लीला की खूबसूरती को बढ़ा देगा। इसी थीम पर इस पर काम किया गया है। लीला में इस बार मंचन के बाद जाने-माने गायक मंच पर प्रस्तुति देंगे। दर्शकों के लिए विशेष रूप से धार्मिक और बॉलीवुड गीत पेश किए जाएंगे। लीला के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 10 बजे के बाद हम कई नए गायकों को मौका दे रहे हैं कि वे मंच पर आकर अपनी मधुर आवाज में गाना गाकर लोगों का मनोरंजन कर सकें।

यह लीला 222 साल पुरानी है और 100 सालों तक अकेले इसी समिति ने दिल्ली वालों को राम की लीला के दर्शन करवाया।
यह पहली रामलीला थी जिसमें राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को रावण दहन के लिए बुलाया जाता था। लीला मंचन का मैदान आज भी रामलीला मैदान के नाम से ही जाना जाता है।

PunjabKesari Ramlila Maidan Delhi

मेला आकर्षण: यहां मुख्य आकर्षण सैल्फी प्वाइंट हैं। एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों की जीत को खास बनाते हुए तीन सैल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। भाला लिए हुए खिलाड़ी, धनुष बाण और अशोक चक्र वाले सैल्फी प्वाइंट यहां पर बनाए गए हैं।

श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंच पर श्री अयोध्या नगरी के होंगे अलौकिक दर्शन
थीम: मेले में नई तकनीक का पूरी तरह इस्तेमाल किया गया है। अयोध्या नगरी को दर्शाता मंच पूरी तरह भगवान राम की नगरी प्रतीत होगा। इसके लिए पूरे लीला स्थल को फूलों से सजाया गया है। हर रंग के फूल लीला स्थल में देखने को मिलेंगे। लीला देखने का मजा एक नहीं, दो नहीं, तीन गुना होगा। यहां पर तीन लेयर में मंच को सजाया गया है। मंच पर अलग-अलग दरबार नहीं, बल्कि राम और रावण के पास अपने खुद के दरबार लगे होंंगे। वहीं बीच में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जो संवाद के साथ हर सीन को दिखाती नजर आएगी। 1924 से चली आ रही धार्मिक लीला इस बार 100 साल होने का उत्सव भी मना रही है। पहले लोग बैल गाड़ी, घोड़ा गाड़ी आदि से लीला देखने आया करते थे। लाल किला के शुरू में ही पहला पंडाल धार्मिक लीला को ही दर्शाता हुआ नजर आ जाता है।

PunjabKesari Ramlila Maidan Delhi

मेला आकर्षण: मेले का आकर्षण झूले और पुरानी दिल्ली का खान-पान है। यहां मंच पर 60 खिड़कियां होंगी। रावण के सैनिक इन्हीं खिड़कियों से राम की सेना पर नजर रखेंगे। हर खिड़की में रावण की सेना का एक पहरेदार बैठा नजर आएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!