Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Dec, 2025 09:30 AM

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से जिस तरह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें साल के समारोह लाल किले पर बड़े स्तर पर मनाए गए हैं, उसी तरह साल-भर चलने वाले कार्यक्रमों के बाद समापन समारोह भी बड़े स्तर पर मनाए जाएंगे। यह जानकारी कमेटी के...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से जिस तरह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें साल के समारोह लाल किले पर बड़े स्तर पर मनाए गए हैं, उसी तरह साल-भर चलने वाले कार्यक्रमों के बाद समापन समारोह भी बड़े स्तर पर मनाए जाएंगे। यह जानकारी कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने दी।
आज यहां गुरुद्वारा माता सुंदरी में गुरमत संगीत अकादमी के छात्रों और स्टाफ द्वारा करवाए गए शुक्राना समारोह को संबोधित करते हुए सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश से संगतों ने लाखों की संख्या में लाल किले पर हुए कार्यक्रमों में हाजिरी भरी, जिसके लिए हम संगतों के दिल से आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में दिल्ली सरकार की शमूलियत के लिए हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के भी धन्यवादि हैं और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा हमारे बीच से ही गए सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के भी आभारी हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 13 अप्रैल को खालसा सजना दिवस के मौके पर विशाल अमृत संचार कार्यक्रम करवाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को अमृत छकाने का प्रयास किया जाएगा और इसके लिए वे जल्द ही विभिन्न गुरु घरों के हेड ग्रंथियों और अन्य वर्गों के साथ बैठकें करेंगे।