Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Feb, 2023 08:54 AM
मेष: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारे के कारण आप अपने पक्ष को बेहतर तौर पर पेश कर सकेंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारे के कारण आप अपने पक्ष को बेहतर तौर पर पेश कर सकेंगे, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि मान-सम्मान की प्राप्ति।
आज का राशिफल 8 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: प्रापर्टी के किसी काम को हाथ में लेने पर कुछ बेहतर नतीजा निकल सकता है, यत्न करने पर किसी समस्या की पकड़ कुछ ढीली होगी।
आज का पंचांग- 8 फरवरी, 2023
मिथुन: किसी प्रॉब्लम से कुछ रिलीफ पाने के लिए किसी सज्जन, मित्र या किसी बड़े व्यक्ति की मदद, सहयोग फ्रूटफुल रह सकती है।
Tarot Card Rashifal (8th february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : खेती तथा करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने काम-धंधा में अच्छा लाभ मिल सकता है, जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
लव राशिफल 8 फरवरी- एक सपना लगता है बाहों में आना तेरा
सिंह : अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, गले में खराबी की शिकायत रह सकती है, इसलिए शीत वस्तुओं को ध्यान से इस्तेमाल करें।
Tips to Boost Memory: दिमाग को तेजस्वी और पॉजिटिव बनाती है ये Technique
कन्या: चूंकि जनरल सितारा कमजोर है, इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा आमदन तथा कारोबारी कामों में लाभ देने वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्लानिंग में थोड़ी-बहुत पेशकदमी होगी।
Career Tips: सही करियर चुनने के लिए कुंडली करेगी मार्गदर्शन, मौज से कटेगी जिंदगी
वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु: जनरल सितारा जोरदार, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, वैसे संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रह सकती है।
मकर: पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट कुछ न कुछ बिगड़ा रह सकता है, इसलिए सेहत को सूट न करने वाली वस्तुएं कम इस्तेमाल करें।
कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: अशांत, परेशान तथा डांवाडोल मन स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए हिम्मत न रखेंगे, मन में उदासी निराशा बढ़ेगी।
