Daily horoscope: आज इन राशि वालों की हर कमी होगी दूर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Mar, 2023 09:11 AM

rashifal in hindi

मेष: आम सितारा बलवान, व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा बलवान, व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।

आज का राशिफल 11 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी ठीक रहेगी, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए अपने यत्नों में व्यस्त रहेंगे, सफर भी न करें।

आज का पंचांग- 11 मार्च, 2023

मिथुन: आम सितारा मजबूत जो आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, उद्देश्यों मनोरथों में कामयाबी मिलेगी।

Tarot Card Rashifal (11st March):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : जायदादी कामों के लिए सितारा अच्छा, आपके यत्नों से कोई बाधा मुश्किल भी हट सकती है, मगर गिरने फिसलने तथा कहीं चोट लगने का डर रहेगा।

Bhalachandra Sankashti Chaturthi: आज इस तरह करें भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी की पूजा, विघ्नहर्ता हरेंगे सारे दुःख

सिंह : किसी बड़े व्यक्ति के मेल सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।

लव राशिफल मार्च- तूझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं

कन्या: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टेंसी, डेकोरेशन, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

 1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी,मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करना ठीक रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: सितारा नुक्सान परेशानी तथा मानसिक टेंशन देने वाला, किसी के नीचे अपनी कोई पेमेंट भी न फंसाएं, सफर भी टाल दें।

Saturday special: शनिदेव के कुपित होने की और इशारा करते हैं ये संकेत

धनु: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Tarn Taran: सेवा न होने के कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप सीलन के कारण हुए खराब

मकर: राज दरबार के कामों में कामयाबी तो मिलेगी किन्तु आपको पूरा जोर लगाना पड़ेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Amritsar: श्री हरिमंदिर साहिब में ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाली बतौर ग्रंथी की सेवा

कुम्भ: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, नेक कामों में रुचि, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध का असर।

Chaitra festival in Baba Balak Nath: बाबा बालक नाथ के मेले में भीख मांगने पर रहेगा प्रतिबंध

मीन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, नपा तुला तथा मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, अपने आपको दूसरों के झमेलों से भी बचा कर रखें।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!