Saturday special: शनिदेव के कुपित होने की और इशारा करते हैं ये संकेत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Mar, 2023 08:00 AM

shanidev saturn

सूर्य पुत्र शनिदेव को दुख देने वाला माना जाता है परंतु ऐसा नहीं है। शनिदेव प्रकृति में संतुलन बनाकर प्रत्येक प्राणी के साथ न्याय करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

What makes Lord Shani angry: सूर्य पुत्र शनिदेव को दुख देने वाला माना जाता है परंतु ऐसा नहीं है। शनिदेव प्रकृति में संतुलन बनाकर प्रत्येक प्राणी के साथ न्याय करते हैं। जो इंसान अनुचित कार्य करते हैं, उन्हें ही शनिदेव के कुप्रभाव को सहना पड़ता है। कुडंली के नवग्रहों में से शनि दशा का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है। शनिदेव के कुपित होने की ओर इशारा करती हैं यह बातें-

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

आंखों की रोशनी कम हो जाती है और कमर दर्द की समस्या भी पैदा होती है। 

PunjabKesari Saturday special

पढ़ाई-लिखाई में मन न लगने से नए ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती और संबंधित क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती।

कुंडली में शनि का बुरा प्रभाव होने से विवाहोपंरात ससुराल पक्ष में कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

घर निर्माण के समय कोई अशुभ घटना का घटित होना भी शनिदेव के कुपित होने का इशारा है। 

PunjabKesari Saturday special

कई प्रकार की समस्याएं होती हैं जैसे कम उम्र में बाल सफेद होना, बालों का झड़ना और जोड़ों का दर्द।

जूते-चप्पलों का बार-बार टूटना और खो जाना भी शनिदेव के कुपित होने का सूचक है।

कुंडली में शनिदेव का अशुभ प्रभाव होने से इंसान का मन बुरे कार्यों की ओर अग्रसर होता है। वह बुरी संगति और नशे का शिकार हो जाता है।

PunjabKesari Saturday special

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

जमा की हुई धन-दौलत नष्ट होने लगती है। 

शारीरिक रोग के कारण शरीर दुर्बल हो जाता है।

PunjabKesari Saturday special
नई खरीदी गई भैंस की मौत हो जाना भी शनिदेव के अशुभ प्रभाव के कारण होता है।

शनिदेव के पक्ष में न होने से किसी व्यक्ति का स्थानांतरण उसकी इच्छा के विरूद्ध होता है अथवा अचानक नौकरी छूट सकती है।

व्यक्ति में आलसीपन पैदा हो जाता है और वह कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं कर पाता। जिससे उसे कामयाबी नहीं मिलती।

PunjabKesari Saturday special
मुख पर सदा थकावट और चिंता छाई रहती है।

शनिदेव की प्रतिकूल स्थिति के कारण कई आरोप लग सकते हैं जैसे चोरी करने का आरोप, व्यक्ति के विरुद्ध जांच-पड़ताल के आदेश और सजा मिलनी।

व्यापार में सहयोगी द्वारा धोखा देना, कर्ज, लोन और उधार में बढ़ौतरी होना।

गरीब के द्वारा हानि होना।

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!