Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 Jul, 2025 06:53 AM
मेष : आम सितारा सुदृढ़, जो आपको हर फ्रंट पर सफल, हावी, प्रभावी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम सितारा सुदृढ़, जो आपको हर फ्रंट पर सफल, हावी, प्रभावी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
वृष: किसी जायदादी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
मिथुन: स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव, इफैक्टिव रखेगा, कामकाजी व्यस्तता भी बनी रहेगी।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा, मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग लाभ देगी।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
आज का राशिफल 28 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (28th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 28 जुलाई- पी लूं तेरे गीले-गीले होठों की सरगम
कन्या : सितारा नुकसान देने वाला, इसलिए न तो लेन-देन के काम लापरवाही से करें और न ही किसी के झांसे में फंसें।
तुला: ठेकेदारी तथा सप्लाई का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिल सकती है।
वृश्चिक : सरकार दरबार से जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
धनु : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी, मगर गिरने फिसलने का डर।
मकर : तबीयत को सूट न करने वाली चीजें खान-पान में यूज न करें, क्योंकि पेट के बिगड़ने का डर बना रहेगा।
कुम्भ :व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।
मीन: मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें, सफर भी न करें।