Sakat Chauth Chand Darshan Time 2021: जानें, आपके शहर में कब निलकलेगा चांद

Edited By Updated: 10 Sep, 2021 09:43 AM

sakat chauth chand darshan time

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पुराणों की मान्यता है कि गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में स्वाति नक्षत्र,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sakat Chauth 2021 Moonrise Timing: पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पुराणों की मान्यता है कि गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न में हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार भगवान श्री कृष्ण पर स्यमंतक मणि चोरी करने का झूठा कलंक लगा और वह अपमानित हुए थे। नारद जी ने उन्हें बताया कि आपने भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गलती से चंद्र दर्शन किया था। इस दिन चंद्रमा को गणेश जी ने श्राप दिया था इसलिए जो इस दिन चंद्र दर्शन करता है उस पर मिथ्या कलंकलगता है। गणेश चतुर्थी का व्रत करके भगवान श्री कृष्ण इस कलंक से मुक्त हुए थे इसलिए झूठे आरोपों एवं मिथ्या कलंक से भी गणेश चतुर्थी के व्रत अनुष्ठान से मुक्ति मिलती है। इसी घटना के आधार पर इसे कलंकचतुर्थी भी कहा जाता है। 

PunjabKesari Sakat Chauth Chand Darshan Time

महाभारत में भी भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को इस गणेश चतुर्थी का महत्व बताते हुए बताया है कि इससे मनुष्य की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। 

PunjabKesari Sakat Chauth Chand Darshan Time

Ganesh chaturthi chand kab nikalega: जानें, आपके शहर में कब निलकलेगा चांद

PunjabKesari Sakat Chauth Chand Darshan Time

यूपी-  20:39
दिल्ली- 20:40
लखनऊ- 20:27 
वाराणसी- 20:20
गाजियाबाद- 20:40 
पटना- 20:11
रांची- 20:12 
बरेली- 20:32
भागलपुर- 20:03
प्रयागराज- 20:25
कानपुर- 20:31
अमृतसर- 20:48
चंडीगढ़-  20:41
जालधंर-  20:46
गुरुग्राम- 20:42
फरीदाबाद- 20:41
सिरसा- 20:50
भागलपुर-  20:03
मधुबनी- 20:06
आगरा- 20:39
मेरठ- 20:39
गया- 20:12
मुंबई- 21:07
इंदौर- 20:52
पुणे- 21:04

PunjabKesari Sakat Chauth Chand Darshan Time

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!