नवरात्रि प्रांरभ होने से पहले निपटा लें ये 5 काम, नहीं तो चौखट से ही लौट जाएंगी माता रानी

Edited By Jyoti,Updated: 23 Sep, 2022 02:20 PM

shardiya navratri

26 सितंबर दिन सोमवार से वर्ष के शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार  नवरात्रि में पूरे नौ दिन देवी मां के स्वरूपों की उपासना की जाती है लेकिन इन नौं दिनों से पहले भी हमें मां की आगमन की तैयारी करनी होती है ताकि मां...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

26 सितंबर दिन सोमवार से वर्ष के शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार  नवरात्रि में पूरे नौ दिन देवी मां के स्वरूपों की उपासना की जाती है लेकिन इन नौं दिनों से पहले भी हमें मां की आगमन की तैयारी करनी होती है ताकि मां दुर्गा खुशी खुशी हमारे घर पधारें। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे कामों के बारें में बताने जा रहें हैं जिन्हें नवरात्रि से पहले पहले निपटा लेना चाहिए। नवरात्रि से पहले अगर ये खास काम न निपटाएं जाएं तो साधक को देवी की उपासना और व्रत का फल नहीं मिलता है। तो आईए जानते हैं कौन से है ये जरूरी कार्य।
PunjabKesari Shardiya navratri 2022, Shardiya navratri Shubh Muhurat, Devi Durga, Devi Durga Mantra, Shardiya navratri 2022 Date and Time, Devi Durga Upay, Shardiya Navratri Rules, Shardiya Navratri, Dharm, Punjab Kesari
शास्त्रों के अनुसार मां का आगमन उसी घर में होता है जहां साफ सफाई हो। ऐसे में नवरात्रि का शुभ पर्व आने से पहले घर की साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है। देवी मां के घर में पधारने से पहले जाले, जंग और गंदगी का अच्छी तरह से सफाया कर दें। ऐसा कहते हैं कि गंदगी वाले घर में माता को स्थापित करने से भक्तों को पर उनकी कृपा नहीं रहती है। घर की साफ-सफाई करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इससे माता रानी आप पर कृपा करती है।

घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई के बाद व्रत की सामग्री लाना शुरू कर दीजिए। इसमें व्रत और पूजन सामग्री की चीजों का विशेष ध्यान रखें। नवरात्रि के नौ दिनों के उपवास में कुट्टू का आटा, समा के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवा, मूंगफली आदि जैसी चीजें पहले ही मंगाकर रख लें।
PunjabKesari
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में नौ दिन दाढ़ी-मूंछ, बाल या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में बाल, नाखून दाढ़ी बनवाने जैसे कार्य पहले ही निपटा लें। सर्वपितृ अमावस्या समाप्त होते ही ये काम निपटा लें, अन्यथा प्रतिपदा तिथि लगने के बाद आपको ये काम निपटाने का मौका नहीं मिलेगा।
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
सनातन धर्म में स्वस्तिक का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा करते हैं कि मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाने से हमेशा माता की कृपा रहती है। ऐसे में मां के स्वागत के लिए दरवाजे पर स्वस्तिक जरूर बनाकर रखें। इसके अलावा, घर के मंदिर और माता की चौकी के स्थान पर भी स्वस्तिक बनाना ना भूलें।

अगर आप मांसाहारी हैं तो नवरात्रि की साफ-सफाई होने के बाद अंडा, मांस, मछली जैसी चीजों को घर में न लाएं। इसके अलावा, लहसुन और प्याज जैसी तामसिक चीजों से भी दूरी बना लें। घर से बाहर भी खान पान की चीजों का विशेष ध्यान रखें। शराब या नशीली चीजें न तो घर लाएं और न ही बाहर इनका सेवन करें।

नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है। ऐसा कहते हैं कि नवरात्रि में कभी भी काले या डार्क कलर के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। सनातन धर्म में काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना गया है। इस दौरान पीले, लाल या हल्के रंग के कपड़े पहनें।
PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!