सच्चे देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी थे लाला जगत नारायण जी : स्वामी दिव्या नंद

Edited By Updated: 29 Aug, 2019 01:43 PM

swami divya says lala jagat narayan ji was true patriot and freedom fighter

जालंधर: लाला जगत नारायण धर्मशाला चिंतपूर्णी तहसील अम्ब जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) में हरिद्वार से पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी दिव्या नंद गिरि जी महाराज ने यहां लाला जी की बनी हुई प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अॢपत किए और कहाकि लाला जी एक सच्चे देशभक्त और...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
चिंतपूर्णी
धर्मशाला में 8 को लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
जालंधर:
लाला जगत नारायण धर्मशाला चिंतपूर्णी तहसील अम्ब जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) में हरिद्वार से पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी दिव्या नंद गिरि जी महाराज ने यहां लाला जी की बनी हुई प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अॢपत किए और कहाकि लाला जी एक सच्चे देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी थे। समाज के लिए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया।

उन्होंने चिंतपूर्णी में लाला जी की याद में व उनके सुपुत्र श्री विजय चोपड़ा जी के संरक्षण में धर्मशाला की स्थापना करने के लिए एम.डी. सभ्रवाल व अविनाश कपूर समेत उनकी पूरी टीम की सराहना की। स्वामी दिव्या नंद के साथ स्वामी विवेकानंद वेदांताचार्य, अमरदीप कुंद्रा भी पहुंचे हुए थे। इस मौके पर अनूप शर्मा, सुनीश डढवाल, जीवन राणा, प्रवीण कोहली व हरभजन ङ्क्षसह भी मौजूद थे।

वहीं एम.डी. सभ्रवाल व अविनाश कपूर ने बताया कि 8 सितम्बर को चिंतपूर्णी स्थित धर्मशाला में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की याद में कैंसर रोकथाम हेतु चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है जोकि बिल्कुल नि:शुल्क होगा। इस शिविर के प्रोजैक्ट डायरैक्टर अवनीश अरोड़ा, तरसेम कपूर तथा डा. मुकेश वालिया होंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!