Shri Mahakaleshwar Ujjain : 20 साल बाद बदला महाकाल का गर्भगृह, 25 किलो चांदी के द्वारों से और दिव्य हुआ दरबार

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 08:41 AM

shri mahakaleshwar ujjain

Shri Mahakaleshwar Ujjain :  मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में एक अहम परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव रविवार को विधि-विधान के साथ संध्या आरती के दौरान किया गया, जब गर्भगृह में करीब 25...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shri Mahakaleshwar Ujjain :  मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में एक अहम परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव रविवार को विधि-विधान के साथ संध्या आरती के दौरान किया गया, जब गर्भगृह में करीब 25 किलो चांदी से निर्मित नया द्वार स्थापित किया गया।

मंदिर के पुजारी भूषण व्यास ने जानकारी दी कि लगभग दो दशक बाद गर्भगृह के द्वार को बदला गया है। इस भव्य द्वार को जयपुर के अनुभवी कारीगरों ने तैयार किया है। चूंकि गर्भगृह का अंदरूनी और बाहरी ढांचा पत्थर से बना हुआ है इसलिए दरवाजे को विशेष माप के अनुसार बनाया गया।

कोलकाता की एक श्रद्धालु निभा प्रकाश ने यह चांदी का द्वार बनवाया है। लकड़ी के आधार पर चांदी की परत चढ़ाकर तैयार किए गए इस द्वार का पहले सभामंडप में विधिवत पूजन किया गया, इसके बाद इसे गर्भगृह के प्रवेश पर स्थापित किया गया। मौजूदा बाजार भाव के अनुसार, दोनों द्वारों की अनुमानित लागत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया के अनुसार, द्वार के ऊपरी हिस्से में दो नंदी की आकृतियां उकेरी गई हैं। इनके नीचे ॐ और त्रिशूल के चिह्न हैं जबकि सबसे निचले भाग में कलश की आकृति बनाई गई है। गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों द्वारा इस तरह के बड़े दान लगातार किए जाते रहे हैं। कुछ महीने पहले ही गाजियाबाद के एक भक्त ने बाबा महाकाल को करीब सवा किलो चांदी का मुकुट भी भेंट किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!