Symptoms Of Negative Energy: पालतू जानवरों के जरिए कैसे करें घर में नकारात्मक ऊर्जा की पहचान

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 06:01 AM

symptoms of negative energy

हमारे घर का वातावरण हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है। जब घर में सकारात्मक ऊर्जा होती है तो वहां शांति, खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Symptoms Of Negative Energy: हमारे घर का वातावरण हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है। जब घर में सकारात्मक ऊर्जा होती है तो वहां शांति, खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है। लेकिन अगर किसी कारणवश नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर जाए, तो माहौल भारी और अस्थिर महसूस होने लगता है। दिलचस्प बात यह है कि मनुष्यों से पहले पालतू जानवर इस बदलाव को महसूस कर लेते हैं। उनकी संवेदनशीलता इतनी तीव्र होती है कि वे उन तरंगों को भी पहचान लेते हैं जो हम नहीं देख सकते। तो आइए जानते हैं कि पालतू जानवरों के जरिए घर में आ रही न नकारात्मक ऊर्जा को कैसे पहचान सकते हैं।

पालतू का अचानक बेचैन या डर जाना
अगर आपका पालतू अचानक किसी कोने को देखकर भौंकने लगे, डर जाए या बिना कारण इधर-उधर दौड़ने लगे, तो यह घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है। जानवर अक्सर उन ऊर्जा तरंगों को पकड़ लेते हैं जो इंसानों की आंखों से छिपी रहती हैं।

सोने की जगह बार-बार बदलना
आमतौर पर पालतू अपने पसंदीदा स्थान पर आराम से सोते हैं, लेकिन अगर वे अचानक अपनी जगह बदलने लगे या किसी खास जगह से बचने लगें, तो यह संकेत है कि वहां की ऊर्जा उन्हें असहज कर रही है।

बिल्ली का किसी कोने में घूरते रहना
बिल्लियां ऊर्जा परिवर्तन को बहुत जल्दी पहचान लेती हैं। यदि आपकी बिल्ली बार-बार किसी खाली स्थान को देखकर घूर रही हो या वहां से हटने का नाम न ले, तो यह नकारात्मक तरंगों की उपस्थिति का संकेत माना जाता है।

भोजन में अरुचि या लगातार थकान
जब घर में ऊर्जा असंतुलित होती है, तो पालतू जानवरों का व्यवहार बदल जाता है। वे सुस्त पड़ सकते हैं, खाना कम कर सकते हैं या उदास दिखाई दे सकते हैं। यह स्थिति बताती है कि उन्हें आसपास का माहौल भारी लग रहा है।

पालतू का किसी विशेष व्यक्ति से दूरी बनाना
अगर आपका पालतू अचानक किसी व्यक्ति के पास जाने से कतराने लगे या उसके आने पर बेचैन हो जाए, तो यह भी संकेत हो सकता है कि उस व्यक्ति की ऊर्जा घर के माहौल से मेल नहीं खा रही।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!